चेन्नई. राजस्थान पत्रिका और एक्सनोरा इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एक्सनोरा इंटरनेशनल महिला विंग द्वारा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। महिला विंग की सदस्यों ने रंगोली में राष्ट्रीय झंडे का रंग भरकर देश का आकर्षक नक्शा बनाया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति दी, महिला विंग की चेयरपर्सन मंजू जैन ने कहा बच्चे देश का भविष्य हैं। उन्हें अपने देश के विकास मैं हाथ बढ़ाना है इसलिए वे अच्छे पढ़ लिख कर अपना कर्तव्य निर्वाहन करते हुए देश का नाम रोशन करें।
एक्सनोरा नॉर्थ चेन्नई सचिव फतेहराज जैन ने महिला विंग द्वारा शानदार रंगोली से झंडा उकेरने पर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राजस्थान पत्रिका के हरित प्रदेश अभियान मैं महिला विंग का पूरा सहयोग रहता है। महिला विंग कई महिला समूह को आत्मनिर्भर बनाने में कई कार्यक्रम चला रही है। इस मौके पर नेमीचंद जैन, फुटरमल जैन, राजू जैन, विनोद जैन, रमेश जैन, सुशील जैन, राहुल जैन एवं कई महिलाएं व बच्चे उपस्थित थे।