23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश के पहले फ्लेक्स आर्म हाइब्रिड कैथलैब आपरेटिंग रूम की हुई शुरुआत

नई सुविधा एवं नई प्रौद्योगिकी से कार्डियोवस्कुलर एवं न्यूरोवस्कुलर के रोगियों को सुरक्षित एवं गुणवत्ता इलाज

less than 1 minute read
Google source verification
देश के पहले फ्लेक्स आर्म हाइब्रिड कैथलैब आपरेटिंग रूम की हुई शुरुआत

देश के पहले फ्लेक्स आर्म हाइब्रिड कैथलैब आपरेटिंग रूम की हुई शुरुआत

चेन्नई.
कावेरी हास्पिटल में देश के पहले फ्लेक्स आर्म हाइब्रिड कैथलैब आपरेटिंग रूम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नई सुविधा एवं नई प्रौद्योगिकी से कार्डियोवस्कुलर एवं न्यूरोवस्कुलर के रोगियों को सुरक्षित एवं गुणवत्ता इलाज मुहैया कराने में मदद मिलेगी। देश के हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर में यह बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि कार्डियाक हेल्थ केयर में कावेरी हास्पिटल का योगदान महत्वपूर्ण है। इस मौके पर कावेरी हास्पिटल के कार्यकारी निदेशक डा.अरविन्दन सेल्वराज ने कहा कि प्रौद्योगिकी एडवांस्मेंट्स की हेल्थकेयर में बड़ी भूमिका है। इस लैब से सर्जन एडवांस्ड कार्डियाक इन्टरवेंशन मुहैया कराने में सक्षम होंगे। साथ ही रेडिकल ट्रीटमेंट संभव हो पाएगा। यह अधिक सटीक एवं सुरक्षित होगा एवं इसके बेहतर नतीजे सामने आएंगे। इस मौके पर कार्यकारी चेयरमैन डा.एस.चंद्रकुमार तथा प्रबंध निदेशक डा.मणिवानन सेल्वाराज उपस्थित थे। उन्होंने कहा कार्डियाक हेल्थ केयर में कावेरी हास्पिटल का योगदान महत्वपूर्ण है।