
तीन साल में भारत-ताइवान व्यापार 13 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा
चेन्नई.भारत और ताइवान के बीच व्यापार अगले तीन वर्षों में 13 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगी क्योंकि ताइवान की और कंपनियां भारत में निवेश करना चाहती हैं। निवेश बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स और गैर-चमड़ा फुटवियर क्षेत्रों में होगा। यहां सुराणा एंड सुराणा इंटरनेशनल अटॉर्नी और ताइपे इकोनॉमिक एंड कल्चरल सेंटर द्वारा आयोजित ताइवान और दक्षिण भारत में व्यापार, निवेश और अवसरों पर एक सत्र के दौरान बोलते हुए ताइवान वल्र्ड ट्रेड सेंटर चेन्नई के निदेशक जूल्स शिह ने कहा व्यापार की मात्रा में दोनों देशों के बीच अगले तीन वर्षों में लगभग 50 प्रतिशत की वृद्धि होगी।
2022 में भारत और ताइवान के बीच व्यापार की मात्रा 8.5 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई, जो एक रिकॉर्ड ऊंचाई है, जिससे भारत ताइवान का 17वां सबसे बड़ा व्यापार भागीदार बन गया। कृषि, निवेश, औद्योगिक और सीमा शुल्क सहयोग पर कई द्विपक्षीय समझौतों के मद्देनजर भारत के साथ ताइवान की आर्थिक बातचीत ने पिछले कुछ वर्षों में गति प्राप्त की है।चेन्नई में ताइवान चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष साइमन ली ने कहा अगले तीन वर्षों में निवेश मुख्य रूप से इलेक्ट्रॉनिक्स और गैर-चमड़े के जूते क्षेत्रों में होगा। ताइवान में निवेशक अगले 10 से 15 वर्षों में भारत को एक उज्ज्वल भविष्य के रूप में देख रहे हैं। भारत दुनिया के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा। सांस्कृतिक अंतर और स्थानीय नियमों को समझने में चुनौतियों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा जब भी आपूर्ति श्रृंखला में बदलाव हुआ ताइवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ताइवान की कंपनियों की दक्षिण में महत्वपूर्ण उपस्थिति है जैसे फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन की तमिलनाडु में सुविधाएं हैं।
Published on:
18 Jun 2023 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
