21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडिगो की चेन्नई-रायपुर-चेन्नई डायरेक्ट फ्लाइट ​फिर शुरू

चेन्नई Chennai to raipur से यह फ्लाइट सुबह 10.20 उड़ान भरकर दोपहर 12.20 को रायपुर पहुंचेगी। Indigo Flight: Chennai-Raipur-Chennai Direct flight

less than 1 minute read
Google source verification
Indigo Flight: Chennai-Raipur-Chennai Direct flight, Chennai airport

Indigo Flight: Chennai-Raipur-Chennai Direct flight, Chennai airport

चेन्नई.

यात्रियों की सुविधा के लिए करीब एक महीने से बंद चेन्नई के लिए सीधी फ्लाइट फिर से 1 अक्टूबर से शुरू की जा रही है। फ्लाइट बंद होने से यात्रियों में नाराजगी थी कि उन्हें डायरेक्ट फ्लाइट नहीं मिल रही है। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से चेन्नई-रायपुर-चेन्नई फ्लाइट तकनीकी कारणों से बंद कर दी गई थी।

यात्रियों की मांग पर इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। चेन्नई से यह फ्लाइट सुबह 10.20 उड़ान भरकर दोपहर 12.20 को रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से यही फ्लाइट दोपहर 12.50 को उड़कर 2.20 को चेन्नई पहुंचेगी।

रायपुर से करीब डेढ़ घंटे में लोग चेन्नई तक का सफर तय कर लेंगे। अभी इस सप्ताह रायपुर से चेन्नई और वहां से वापसी का किराया ६ हजार रुपए तक का आएगा। तत्काल में टिकट लेने पर यह किराया और बढ़ सकता है। चेन्नई से यह फ्लाइट सुबह 10.20 उड़ान भरकर दोपहर 12.20 को रायपुर पहुंचेगी। रायपुर से यही फ्लाइट दोपहर 12.50 को उड़कर 2.20 को चेन्नई पहुंचेगी।