13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रेमिका को घायल कर फांसी पर झूला

विरुदुनगर जिले में गुरुवार सुबह एक विवाहित युवक ने अपनी प्रेमिका पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shankar Sharma

Jan 22, 2016

Chennai news

Chennai news

चेन्नई.
विरुदुनगर जिले में गुरुवार सुबह एक विवाहित युवक ने अपनी प्रेमिका पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया जा रहा है कि उसके एक निजी कॉलेज की छात्रा से प्रेम संबंध थे लेकिन किसी कारणवश दोनों में विवाद हो गया जिससे उसने प्रेमिका पर हमला करने के बाद विरुदुनगर के वनियमपट्टी में एक इमारत में फांसी लगाई।


मृतक युवक की पहचान कुन्नूर गांव के मुत्तुर के पुत्र गुरुवंदनम (24) के रूप में हुई है। वह विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं। पुलिस ने बताया कि राजपालयम के एक निजी आटर््स एंड साइंस कॉलेज की छात्रा पी. गुरुसेल्वी (20) के साथ गुरुवंदनम के प्रेम संबंध थे। गुरुसेल्वी भी कुन्नूर गांव की ही रहने वाली है। दोनों राजपालयम की ओर जाने वाली सरकारी बस में सवार होकर जा रहे थे उसी दौरान उनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर वे वनियमपट्टी के निकट बस से उतरकर झगडऩे लगे।

इसी दौरान गुस्से में आकर गुरुवंदनम ने गुरुसेल्वी पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण वह अचेत होकर गिर पड़ी तो गुरुवंदनम ने सोचा उसकी मौत हो गई। पकड़े जाने के भय से वह वहां से फरार हो गया और राजपालयम स्थित एक इमारत में जाकर अपनी लुंगी का फंदा डालकर झूल गया। वहां से गुजरने वालों की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची वनियमपट्टी पुलिस ने युवती को श्रीविल्लीपुत्तुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने माला दर्ज किया। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कुछ माह पूर्व गुरुसेल्वी लापता हो गई थी। राजपालयम पुलिस ने मामला दर्ज किया। बाद में पता चला कि वह गुरुवंदनम के साथ भाग गई थी। पुलिस ने उसे पकड़कर उसके अभिभावकों को सौंपा था।