चेन्नई. मेजबान चेन्नई सुपरकिंग्स ने घरेलू मैदान पर दबदबा कायम रखते हुए मंगलवार को आइपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को 15 रन से शिकस्त दी। चेन्नई ने गुजरात को पहली बार हराया और कुल 10वीं बार आइपीएल के फाइनल में जगह बनाई। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल चार मुकाबले खेले गए हैं।
गुजरात ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ने सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड के अर्धशतक से सात विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 157 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।चेपक स्टेडियम में धोनी… धोनी की आवाज के बीच जीत के जश्न में पटाखे छोड़े गए। दर्शकों ने मोबाइल पर लाइट जलाकर कैंडल लाइट से मुजायरा किया।