जय जैनम अकादमी में बच्चों का सम्मान
वेपेरी स्थिति जयमल जैन पौषधशाला में चल रही जय जैनम एकेडमी में रविवार को उन बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने दिवाली पर पटाखे नहीं चलाए। कार्य्रकम के सहभागी प्रकाश संजय ललवानी ने बच्चों को जीवन की महत्ता के बारे में बताया और कहा कि हर जिंदगी हमारे अपने जीवन के समान है। अकादमी की शिक्षिका कुसुम ओस्तवाल ने बताया कि करीब पचास बच्चों को इस मौके पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें बच्चों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर बच्चों को बताया गया कि हम जीवन में किस तरह का व्यवहार दूसरों के साथ करें।
...
जनवरी में अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले की मेजबानी करेगा चेन्नई
दुनिया भर के पाठकों के साथ ज्ञान हस्तांतरण के उद्देश्य से पहली बार चेन्नई जनवरी में एक अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेला आयोजित करेगा। स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने घोषणा करते हुए आगामी कार्यक्रम के लोगो का भी अनावरण किया।
16 से 18 जनवरी के बीच होने वाले कार्यक्रम का आयोजन तमिलनाडु पाठ्यपुस्तक और शैक्षिक सेवा निगम और दक्षिण भारत के बुकसेलर्स एंड पब्लिशर्स एसोसिएशन (बापसी) के साथ सार्वजनिक पुस्तकालय निदेशालय द्वारा किया जाएगा।
मंत्री ने कहा, इस आयोजन के माध्यम से तमिलनाडु को तमिल साहित्य को दुनिया भर की अन्य भाषाओं के साथ साझा करने का अवसर मिलेगा। इस आयोजन के माध्यम से हमें लंदन, शारजाह, बीजिंग जैसे देशों में रखा जाएगा, जो अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेलों के आयोजन के लिए लोकप्रिय हैं। इस आयोजन में 20 से अधिक देशों के भाग लेने की उम्मीद हैं।