23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर घर में होगा नल कनेक्शन

जल शक्ति मंत्रालय का जल जीवन मिशन जल जीवन मिशन के तहत 917 करोड़ का आवंटन

2 min read
Google source verification
JAL JEEVAN MISSION TARGETS TAP CONNECTIONS IN EVERY RURAL HOUSEHOLD

JAL JEEVAN MISSION TARGETS TAP CONNECTIONS IN EVERY RURAL HOUSEHOLD

चेन्नई. जल जीवन मिशन के तहत तमिलनाडु को 917 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है। जल शक्ति मंत्रालय ने वर्ष 2024 तक कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। केन्द्र ने सभी राज्यों को सलाह दी है कि वे ग्रामीण इलाकों में कार्यशील घरेलू नल कनेक्शन मुहैया कराएं। इस लॉकडाउन के दौरान भी ग्रामीण इलाकों को सार्वजनिक नल पर पानी भरन आने की जरूरत नहीं रहेगी। लॉकडाउन के दौरान केन्द्र ने पेयजल संबंधी कार्यों के लिए निर्माण की अनुमति दी है।
जल कनेक्शन की योजना
जल जीवन मिशन के तहत पिछले साल तमिलनाडु को 13.86 लाख घरों में नल कनेक्शन के लिए 373.87 करोड़ का आवंटन किया गया। इसमें से 373.10 करोड़ की राशि जारी की। राज्य सरकार ने 114.598 करोड़ की राशि इस साल मार्च तक उपयोग में ली है। इस बार 917.44 करोड़ की राशि जल शक्ति मंत्रालय ने आवंटित की है। तमिलनाडु में 1181.53 करोड़ रुपए केन्द्रीय फंड है। तमिलनाडु में 1.27 करोड़ ग्रामीण घरों में से 21.85 लाख मकानों में पहले से नल कनेक्शन है। इस साल 34 लाख मकानों में नल कनेक्शन देने की तमिलनाडु सरकार की योजना है। संंसद आदर्श योजना के तहत सभी 117 गांवों में प्राथमिकता से कार्य करवाए जाएंगे।
मनरेगा को जल कनेक्शन से जोड़ा
जल जीवन मिशन के तहत ही तमिलनाडु में तालाबों व नदियों को मजबूत किया जा रहा है। कुड़ीमारमुत्तु सिंचाई के लिए पांच सौ करोड़ खर्च किए जाएंगे। पेरम्बलूर में 58 कार्यों के लिए 3.58 करोड़ खर्च होंगे। मनरेगा के कामों को भी नल कनेक्शन के काम से जोड़ गया है। मनरेगा पर काम कर रही एक महिला का कहना था अब तक दूर इलाकों से पानी लाना पड़ता था लेकिन अब नल कनेक्शन मिल जाने से खासकर ग्रामीण महिलाओं को राहत मिल सकेगी। केन्द्र की यह योजना है कि इस योजना से सभी लोगों को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो।
इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। साथ ही लोगों से भी अपील की गई कि वे पर्यावरण को बचाने के लिए आगे आएं। वर्षाजल का संग्रहण करें। पौधारोपण कर देश को हरा-भरा बनाएं। सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण न होने दें।