चेन्नई/अरियालूर.
तमिलनाडु के अरियालूर में मंदिर के मासी त्यौहार के दौरान एक बार फिर जल्लीकट्टू आयोजित हुआ। इस सांस्कृतिक आयोजन में 10 सांड़ों के साथ लोगों ने हिस्सा लिया। जल्लीकट्टू का उद्घाटन तमिलनाडु के मंत्री ने किया। जल्लीकट्टू में जो सांड़ दौड़ाए गए उन्हें तंजावूर, तिरुचि और पेरम्बलूर जिले से लाया गया था। दौड़ के इस आयोजन में कुछ लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया। तमिलनाडु में जल्लीकट्टू 2500 साल पहले से मनाया जाता है। इस खेल में सांड़ों की सींघों में सिक्के या नोट फंसाकर रखे जाते हैं। फिर उन्हें भडक़ाकर भीड़ में छोड़ दिया जाता है। फिर खेलने वाले लोग उन सांड़ों को काबू में करते है।