21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुदुकोट्टै में कई जगह आयोजित होगा जल्लीकट्टू

- स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने कहा

less than 1 minute read
Google source verification
Jallikattu,places,held,many,

पुदुकोट्टै में कई जगह आयोजित होगा जल्लीकट्टू

तिरुचि. स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने सोमवार को कहा कि पिछले कई सालों की तरह इस साल भी पुदुकोट्टै जिले में जल्लीकट्टू का आयोजन कई जगह होगा। उन्होंने कहा इस साल जिले में करीब ७३ से अधिक जल्लीकट्टू के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगेे। जिले के विभिन्न इलाकों में जल्लीकट्टू के आयोजन को लेकर आवेदन किए जा रहे हैं। विरालीमालै स्थित पट्टमाराथन मंदिर में जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए शुरू किए गए कार्यों के उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा ज्यादा संख्या में बैलों को समायोजित के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यहां २० जनवरी को जल्लीकट्टू कार्यक्रम होगा। उन्होंने कहा जल्लीकट्टू के आयोजन के दौरान सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन भी किया जाएगा।
--------
तिरुवारूर सीट पर उपचुनाव २८ जनवरी को, मतगणना ३१ को
चेन्नई. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एम. करुणानिधि के निधन से खाली हुई तिरुवारूर विधानसभा सीट पर आगामी २८ जनवरी को उपचुनाव होगा और मतगणना ३१ जनवरी को होगी। चुनाव आयोग ने सोमवार को इसकी घोषणा की। गौरतलब है कि राज्य की २० विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है लेकिन चुनाव आयोग ने सिर्फ तिरुवारूर सीट पर ही उपचुनाव की घोषणा की है। एआईएडीएमके के पूर्व विधायक ए.के. बोस के निधन से खाली हुई तिरुपरमकुंड्रम विधानसभा सीट और अयोग्य घोषित १८ विधायकों के कारण खाली हुई १८ अन्य विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा अभी नहीं की गई है। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता लागू कर दी गई है।