20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदर्श जाट महासभा हुबली की टीम बनी जाट समाज दक्षिण भारत कबड्डी टूर्नामेन्ट की विजेता

आदर्श जाट महासभा हुबली की टीम बनी जाट समाज दक्षिण भारत कबड्डी टूर्नामेन्ट की विजेता- जाट नवयुवक मंडल चेन्नई उप विजेता- दक्षिण भारत की 12 टीमें हुई शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
jat samaj

ADARSH JAT MAHASABHA HUBLI TEAM

चेन्नई. आदर्श जाट महासभा हुबली (कर्नाटक) की टीम ने श्री जाट समाज की दक्षिण भारत कबड्डी प्रीमियर लीग के दूसरे सेशन का खिताब अपने नाम कर लिया। प्रतियोगिता की आयोजक श्री जाट नवयुवक मंडल चेन्नई उप विजेता रही।वीर तेजा जाट नवयुवक मंडल चेन्नई की टीम तीसरे स्थान पर रही। जाट समाज कबड्डी टूर्नामेन्ट में दक्षिण भारत की 12 टीमें शामिल हुई। टूर्नामेन्ट पुझल शक्तिवेल नगर स्थित नीलकण्ठ महादेव मंदिर परिसर में जाट समाज के पदाधिकारियों के आतिथ्य में दो दिवसीय टूर्नामेन्ट आयोजित किया गया। टूर्नामेन्ट में चेन्नई की पांच, बेंगलुरु की चार तथा हैदराबाद, तिरुपति व बैल्लारी से एक-एक टीमें शामिल हुई। आदर्श जाट महासभा हुबली, जाट नवयुवक मंडल चेन्नई के साथ ही वीर तेजा जाट नवयुवक मंडल एवं तेजल कबड्डी क्लब अम्बतूर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची।

हरचन्द भून्कर सर्वश्रेष्ठ रेडर व महेन्द्र बाना सर्वश्रेष्ठ डिपेन्डर

मंडल के अध्यक्ष एवं प्रतियोगिता के संयोजक हनुमान मुंडेल ढाणीपुरा ने बताया कि टूर्नामेन्ट की विजेता टीम को 21 हजार रुपए तथा उप विजेता टीम को 11 हजार रुपए की राशि एवं ट्राफी से सम्मानित किया गया। टूर्नामेन्ट में हरचन्द भून्कर को सर्वश्रेष्ठ रेडर व महेन्द्र बाना को सर्वश्रेष्ठ डिपेन्डर चुना गया। इसके साथ ही टूर्नामेन्ट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल व मोमेन्टो दिए गए।

सामाजिक सद्भावना को लेकर टूर्नामेन्ट का आयोजन

जाट नवयुवक मंडल के खेल मंत्री किशोर टाडा व सुरेन्द्र खोड़ ने बताया कि खेल के प्रति भावना पैदा करने एवं सामाजिक सद्भावना को लेकर टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। इसके बाद भविष्य में क्रिकेट, बॉलीबॉल व अन्य खेलों का आयोजन भी किया जाएगा।