20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

महाराजा अग्रसेन का सिद्धांत एक रूपया, एक ईंट की प्रथा आज भी प्रासंगिक

महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई

Google source verification

श्री अग्रवाल सभा के तत्वावधान में यहां महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई गई। महानगर के हिंदी बाहुल्य साहुकारपेट स्थित श्री पूर्णीदेवी गोयनका अग्रवाल सभा भवन में महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसके साथ ही यज्ञ का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष इन्द्रराज बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन का सिद्धांत एक रूपया, एक ईंट की प्रथा आज भी प्रासंगिक है। हम सभी को महाराज अग्रसेन के बताए मार्ग पर चलना है। उन्होंने सदैव अहिंसा के मार्ग पर चलना बताया और गरीब समाज में लोगों की सहायता के लिए आगे आने का संदेश दिया। आज हम सभी उनके बताए हुए मार्ग पर चलते हुए समाज को संगठित करने का काम करें। महाराज अग्रसेन परिवार के पथ प्रदर्शक थे। उनके बताए मार्ग पर चल कर ही व्यवसाय में वृद्धि की जा सकती है।
वक्ताओं ने कहा कि यह ऐसा मौका है जब अग्रसेन महाराज के आचार-विचार, व्यवहार और संस्कार पर चर्चा कर इसे अपनाने की कोशिश की जाती है। महाराज अग्रसेन के उपदेशों को आत्मसात करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। आज भी उनके विचार एवं उपदेश सार्थक हो रहे हैं।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने महाराजा अग्रसेन से कारोबार में बढ़ोतरी एवं रिद्धि की कामना की। इस मौके पर श्री अग्रवाल सभा चेन्नई के उपाध्यक्ष सीताराम गोयल, पूर्व अध्यक्ष अशोक केडिया, श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रामकिशन अग्रवाल समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।