26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चौसठ जोगणी मैया के मन्दिर ये रम जाए…

जीण माता शक्ति मंगल पाठ

less than 1 minute read
Google source verification
jeen mata

jeen mata

जीण सखी मंडल चेन्नई के तत्वावधान में श्री जीण माता शक्ति मंगल पाठ एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जीण माता मंदिर घांघू (राजस्थान) में मां जीण का भव्य दरबार सजाकर मां जीण की महाज्योत प्रज्वलित करने के साथ ही कार्यकम का शुभारंभ हुआ। जो देर रात्रि को मां जीण की महाआरती तक चला।
जयपुर से आए गायक कलाकार महेश बबेरवाल ने गणेश वंदना से भजन कीर्तन की शुरूवात कर मां जीण भवानी के सुमधुर भजन सुनाए तो श्रोता भावविभोर हो गए। गायक कलाकार सोनू शर्मा जयपुर ने कार्यकम को परवान चढ़ाया और भजन चौसठ जोगणी मैया के मन्दिर ये रम जाए पर भक्तों की खूब दाद पाई। कोलकाता से आए राम अवतार कोलकाता और नीरज अग्रवाल कोलकाता की जोड़ी ने शानदार भजन सुनाए तो श्रोताओं में मस्ती छाने लगी और मां जीण भवानी के रंग में ऐसे रंगे की देर रात तक जमकर झूमते और नाचते रहे। नीरज अग्रवाल ने जीण मंगल पाठ में जब मेंहदी, चुनड़ और गजरा सुनाया तो सारा जीण दरबार जीण की मस्ती में झूमकर नाचने लगा।
जीण उत्सव में जीण सखी मंडल चेन्नई ने मां जीण को महाभोग प्रसाद का भोग लगाने के बाद कन्या पूजन किया और सभी जीण भक्तों को महा प्रसाद प्रदान किया। जीण माता को मेंहदी, गजरा और विशाल चुनड़ ओढ़ाई गई। इस मौके पर जीण मंदिर के पुजारी नन्दलाल शर्मा, मंदिर सरंक्षिका सिम्मी कंवर, समाजसेवी परमेश्वरलाल दर्जी, भगवान सिंह राठौड़, महावीर नेहरा, सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल, अमर सिंह, सुमेर सिंह राठौड़, संपत सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे।