19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब, माहौल हुआ भक्तिमय

महंत देवर्षिदास महाराज करा रहे कथा का रसास्वादन

less than 1 minute read
Google source verification
kalash yatra

kalash yatra


चेन्नई. सिर पर कलश लिए एवं मंगल गीत गाती महिलाएं व युवतियां, जयकारे लगाती युवाओं की टोलियां और बैण्ड की मधुर स्वर लहरियां। कुछ ऐसा ही दृश्य था यहां तिरुवोत्तियुर में निकाली गई कलश यात्रा का। हिंदू नववर्ष के मौके पर यहां निकाली गई कलश यात्रा में माहौल भक्तिमय हो गया। वडियम्मन मंडिर से कलश यात्रा रवाना हुई तथा प्रमुख बाजार से होते हुए तिरुवोत्तियुर के शांति स्ट्रीट स्थित मंगाडु इल्लप्पा चेट्टी छत्रम में आयोजित कथा स्थल पर पहुंच कर संपन्न हुई। कलश यात्रा के दौरान सिद्धाश्रम बर (राजस्थान) के महंत महामंडलेश्वर देवर्षिदास महाराज रथ पर विराजित थे। श्री हरि भक्त मंडल तिरुवोत्तियुर के तत्वावधान में निकाली गई शोयायात्रा का रास्ते में पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। कलश यात्रा के दौरान भक्तगण नाच रहे थे। कलश यात्रा में 101 युवतियां व महिलाएं कलश लेकर चल रही थी।
श्री हरिभक्त मंडल के वरिष्ठ सदस्य पदमसिंह सुकरलाई ने बताया कि तिरुवोत्तियुर मेट्रो स्टेशन शांति स्ट्रीट मेट्रो पिल्लर नं.- 152 के पास स्थित मंगाडु इल्लप्पा चेट्टी छत्रम में 30 मार्च तक रोजाना श्रीमद् भागवत कथा एवं नानीबाई का मायरा का आयोजन किया जाएगा। सिद्धाश्रम बर (राजस्थान) के महंत महामंडलेश्वर देवर्षिदास महाराज कथा का रसपान करा रहे हैं। इसके साथ ही बृजवासी वृन्दावन के राधारानी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकार संगीत एवं भजनों की प्रस्तुति दे रहे हैं। पंडित राकेश शर्मा राजस्थान यज्ञाचार्य हैं। फलोदी के शिवदयाल व्यास प्रसंगानुसार सजीव झांकी दर्शन करा रहे है। श्रीमद् भागवत कथा प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक तथा नानी बाई का मायरा रोजाना रात्रि 9 से 11 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। यूट्यूब चैनल मातृभूमि स्टूडियो पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।