22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार किस्मत आजमा रहे कमल हासन ने कोयम्बत्तूर दक्षिण सीट से भरा नामांकन

कमल हासन की कार पर हमला

less than 1 minute read
Google source verification
Kamal Haasan files nomination from Coimbatore South

Kamal Haasan files nomination from Coimbatore South

कोयम्बत्तूर.

अभिनय से राजनीति में किस्मत आजमा रहे कमल हासन ने सोमवार को आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन ने कोयम्बत्तूर दक्षिण से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

विदित हो एमएनएम 234 सीटों में से 154 पर चुनाव लड़ेंगी जबकि शेष सीटों पर दो सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। एमएनएम की स्थापना के तीन वर्षों के बाद 66 वर्षीय हासन चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में नहीं लडऩे का फैसला किया था, जबकि उनकी पार्टी ने 37 सीटों पर लड़ते हुए 3.7 प्रतिशत वोट हासिल किए थे।

गौरतलब है कि कमल हासन इन दिनों तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में व्यस्त हैं। वह जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। अभिनेता आर सरथ कुमार की अगुवाई वाले दल एआईएसएमके और लोकसभा सदस्य परिवेन्धर के आईजेके (इंडिया जननायक काची) के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही एमएनएम ने 234 सीटों में से 154 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी।

कमल हासन की कार पर हमला
इससे पहले कमल हासन की कार पर रविवार को एक युवक ने कथित तौर पर हमला कर दिया था। वह हासन की कार की खिडक़ी खोलने की कोशिश कर रहा था। हासन कांचीपुरम में चुनाव प्रचार के बाद एक होटल जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। कथित तौर हमला करने वाला व्यक्ति हासन का फैन बताया जा रहा है। हालांकि वह नशे में धुत्त था। आरोपी युवक ने कथित तौर पर शराब पी रखी थी। घटना के बाद एमएनएम के कुछ कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने उसकी कथित तौर पर पिटाई कर दी। बाद में घायल हालत में पुलिस उसे अस्पताल ले गई।