चेन्नई

Classical Chess : कार्तिकेयन मुरली ने रचा इतिहास, चेस में मैग्नस कार्लसन को हराने वाले तीसरे भारतीय बने

तमिलनाडु के ग्रैंड मास्टर कार्तिकेयन मुरली ने कतर मास्टर्स में विश्व के नंबर-1 शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर इतिहास रच दिया है। मुरली कार्लसन को हराने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बने हैं। Karthikeyan Murali has created history by defeating world number-1 chess player Magnus Carlsen in Qatar Masters.

less than 1 minute read
Oct 20, 2023
Classical Chess : कार्तिकेयन मुरली ने रचा इतिहास, चेस में मैग्नस कार्लसन को हराने वाले तीसरे भारतीय बने

चेन्नई. कार्तिकेयन मुरली ने कतर मास्टर्स शतरंज क्‍लासिकल टूर्नामेंट में विश्‍व के नंबर-1 खिलाडी मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है। 24 वर्षीय कार्तिकेयन मुरली, मैग्नस कार्लसन को हराने वाले तीसरे भारतीय खिलाडी बन गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरलीको इस उपलब्धि पर बधाई दी है। भारत के ग्रैंड मास्टर, तमिलनाडु के कार्तिकेयन मुरली ने विश्व शतरंज चैम्पियनशिप का गर्व प्राप्त किया है|
तमिलनाडु के तंजावुर के रहने वाले मुरली दो बार के राष्ट्रीय चैंपियन रह चुके हैं। उन्होंने कार्लसन के खिलाफ कोई गलती नहीं की। टूर्नामेंट के छठे दौर में ईरान के परहम माघसूदलू के खिलाफ ड्रॉ के बाद उन्होंने शानदार जीत हासिल की।

चेसबेस के अनुसार, कार्तिकेयन मुरली क्लासिकल गेम में मैग्नस कार्लसन को हराने वाले तीसरे भारतीय शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले भारत के पेंटाला हरिकृष्णा ने 2005 में कार्लसन को हराया था, तब कार्लसन 14 साल के थे, और विश्वनाथन आनंद कार्लसन को हराने वाले एकमात्र अन्य भारतीय खिलाड़ी थे।
कार्तिकेयन ने इस बड़े प्रतियोगिता में अपनी शतरंज कौशल के साथ हर्षोल्लास से उपस्थित होकर दुनिया के चैस की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को प्रशंसा दिलाई
मुरली ने कार्लसन को 14वें चाल में ब्लैक के साथ हराया। यह मुरली के करियर की सबसे बड़ी जीत है। उन्होंने इससे पहले 2021 में विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद को हराया था।

मुरली की इस जीत से भारतीय शतरंज में एक नई उम्मीद जगी है। वह एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और भविष्य में वह विश्व चैंपियन बनने के लिए एक मजबूत दावेदार हो सकते हैं। Karthikeyan Murali has created history by defeating world number-1 chess player Magnus Carlsen in Qatar Masters.

Published on:
20 Oct 2023 07:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर