22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी का तोता हैं रजनीकांत

कार्ति चिदम्बरम (Karti Chidambaram) का रजनीकांत (Rajinikant) पर पलटवार

less than 1 minute read
Google source verification
karti-chidambaram-attacked-on-rajinikanth-and-said-Join BJP

karti-chidambaram-attacked-on-rajinikanth-and-said-Join BJP

चेन्नई.

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों के बीच सुपरस्टार रजनीकांत का बुधवार को बड़ा बयान आया है। फिल्म अभिनेता और सुपरस्टार रजनीकांत ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का समर्थन किया और कहा कि इस कानून से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है। वहीं, रजनीकांत ने एनपीआर का समर्थन किया और कहा कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर बहुत आवश्यक है।

रजनीकांत की आलोचना शुरू
रजनीकांत के बयान के बाद उनकी आलोचना भी शुरू हो गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम के बेटे कार्ति चिदंबरम ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर मोदी सरकार का समर्थन करने पर तमिल सुपरस्टार रजनीकांत पर सियासी हमला किया है।

बीजेपी में हो जाए शामिल
कार्ति ने कहा कि रजनीकांत को दिखावा बंद कर देना चाहिए और बीजेपी में शामिल हो जाना चाहिए। उन्हें यह दिखावा करना बंद कर देना चाहिए कि वह अपनी अलग पार्टी शुरू करने जा रहे हैं। कार्ति ने रजनीकांत को बीजेपी का तोता करार दिया।

रजनीकांत को बीजेपी का तोता कहा
कार्ति ने रजनीकांत को बीजेपी का तोता करार दिया, जो अपने मालिक की लिखी हुई स्क्रिप्ट पढ़ रहे है। साथ ही कहा कि उन्हें अब पहेलियां बुझाना बंद कर देना चाहिए।