
कवि सम्मेलन में गूंजी तालियों की गडग़ड़ाहट
चेन्नई. लायंस क्लब मीनम्बाक्कम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित चिन्मया मेडिकल सेंटर के लिए रायपेटा स्थित म्यूजिक अकादमी में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन दीपचंद लूणिया थे। कवि सम्मेलन की शुरुआत नवकार मंत्र की स्तुति एवं दीप प्रज्वलन से हुई। लखनऊ के कवि वेदव्रत वाजपेई की कविता चाह नहीं मैं सुबरबाला के गहनों में गुंथा जाऊं, चाह नहीं प्रेमी माला बिंध प्यारी को ललचाऊं..., सुनाई तो पूरा हॉल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। राजस्थान एवं उत्तरप्रदेश के कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में अनेक दानदाताओं ने चिन्मया मेडिकल सेंटर द्वारा संचालित हॉस्पिटल के लिए अर्थ सहयोग दिया।
अध्यक्ष अशोक पुंगलिया ने आए हुए कवियों तथा दानदाताओं का स्वागत करते हुए लायन्स क्लब तथा चिन्मया हॉस्पिटल के गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने सभी के सहयोग से इसे और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने का भरोसा दिया। फंड रेजिंग चेयरमैन कमल जैन, सलाहकार गौतमचंद बोहरा, मंत्री अशोक कोठारी, कोषाध्यक्ष किरण दुगड़, राजेश सुराणा, किशोर जैन ने कार्यक्रम सफल बनाने में अपनी सेवाएं दी। अशोक कोठारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। जयंतीलाल तेलिसरा ने संचालन किया।
Published on:
27 Jan 2019 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
