
5 सितम्बर को तमिलनाडु आएंगे केजरीवाल, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और मॉडल स्कूलों करेंगे शुभारंभ
चेन्नई.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पांच सितम्बर को तमिलनाडु आएंगे और यहां स्कूल आफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे। तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने मंगलवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को स्कूल ऑफ एक्सीलेंस और मॉडल स्कूलों के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए निमंत्रित किया है।
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मैं एमके स्टालिन को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे अगले सप्ताह तमिलनाडु का आने के लिए आमंत्रित किया। मैं तमिलनाडु के लोगों की शिक्षा क्रांति की यात्रा में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं।
अरविंद केजरीवाल ने तमिलनाडु सरकार के शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के निमंत्रण पर सीएम अरविंद केजरीवाल आगामी 5 सितम्बर को तमिलनाडु सरकार द्वारा दिल्ली के शिक्षा मॉडल को अपनाते हुए शुरू किए जा रहे 26 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, 15 मॉडल स्कूलों के अलावा पुधुमई पेन थित्तम स्कीम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
तमिलनाडु सरकार लड़कियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए पुधुमई पेन थित्तम स्कीम के तहत हर महीने एक हजार रुपए देगी। इस संबंध में सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि जब हम लोग आपस में एक-दूसरे के अच्छे कामों से सीखकर आगे बढ़ेंगे, तभी देश तरक्की करेगा।
Published on:
30 Aug 2022 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
