21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के नियंत्रण को आमजन का सहयोग जरूरी

मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में इलाज ले रहे लोगों को पौष्टिक आहार की सुविधा के साथ ही नियमित डॉक्टरी जांच की सुविधा भी दी जा रही है। 14 दिनों का क्वारंटाइन पूरा होने के बाद उनकी जांच कर रिपोर्ट्स के आधार पर ही उन्हें घर वापस भेजा जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
कोरोना के नियंत्रण को आमजन का सहयोग जरूरी

कोरोना के नियंत्रण को आमजन का सहयोग जरूरी

नेल्लोर. राज्य के सिंचाई मंत्री डॉ. अनिल कुमार यादव एवं उद्योग, वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री मेकापटी गौतम रेड्डी ने शनिवार को कोविड-19 नियंत्रण, अनाज खरीदी, जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति को लेकर जिला टास्क फोर्स अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने इस दौरान कोविड-19 रोकथाम एवं क्वारंटाइन सेंटर मे रखे गए मरीजों की मौलिक सुविधाएं, आइसोलेशन वार्ड, वेंटीलेटर, आईसीयू बेड सुविधाओं की जानकारी संयुक्त कलक्टर विनोद कुमार से ली। मीडिया से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में इलाज ले रहे लोगों को पौष्टिक आहार की सुविधा के साथ ही नियमित डॉक्टरी जांच की सुविधा भी दी जा रही है। 14 दिनों का क्वारंटाइन पूरा होने के बाद उनकी जांच कर रिपोर्ट्स के आधार पर ही उन्हें घर वापस भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहा है। कोरोना से जीतने के लिए आमजन का सहयोग भी जरूरी है। उद्योग, वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास और प्रशिक्षण मंत्री मेकापटी गौतम रेड्डी ने कोविड-19 नियंत्रण के लिए अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कोरोना वायरस नियंत्रण के लिए फ्रंट लाइन वारियर्स, ग्राम सचिव, वार्ड स्वयंसेवक, सफाई कर्मचारी, पुलिस को प्रतिदिन मास्क आपूर्ति करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। राशन एवं गृह उपयोगी वस्तुओं की आपूर्ति में किसी भी तरह की समस्या न आए इस के लिए अधिकारियों को तय कदम उठाने को कहा।