चेन्नई

कोटूरपुरम दोहरा हत्याकांड मामला सुलझा, 12 गिरफ्तार

Police Arrested

less than 1 minute read
Mar 19, 2025

चेन्नई. कोट्टूरपुरम में दो हिस्ट्रीशीटरों की नृशंस हत्या के सिलसिले में चेन्नई पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों समेत बारह जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने मुख्य संदिग्ध को मरैमलै नगर के पास सिंगपेरुमाल कोईल से और ‘सुक्कू कापी’ सुरेश को सेलम में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया, जबकि अन्य को तिरुवेरकाडु और शहर के अन्य उपनगरीय इलाकों सहित कई अन्य स्थानों से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान सैम, प्रेमकुमार, सरन सहित अन्य के रूप में हुई है। उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।

ज्ञातव्य है कि अरुण कुमार (25) और पड़पई सुरेश (25) की रविवार रात कथित तौर पर ‘सुक्कू कापी’ सुरेश के निर्देश वाले एक गिरोह ने हत्या कर दी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अरुण कुमार और उसके भाई का ‘सुक्कू कापी’ सुरेश के साथ झगड़ा चल रहा था, जो कथित तौर पर नाबालिगों को ड्रग तस्करी के लिए भर्ती करने में शामिल था। संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।

Published on:
19 Mar 2025 08:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर