21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गणेशन मणिपुर के राज्यपाल

गणेशन मणिपुर के राज्यपाल

less than 1 minute read
Google source verification
L. Ganesan

L. Ganesan

चेन्नई. तमिलनाडु भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य एल. गणेशन को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है। वे नजमा हेपतुल्ला की जगह लेंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एल. गणेशन को नियुक्त किया। नजमा हेपतुल्ला रिटायरमेंट से कुछ दिन पहले स्वास्थ्य कारणों की वजह से छुट्टी पर चली गईं थीं जिसके बाद सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद को मणिपुर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एल. गणेशन पार्टी में कई पदों पर रह चुके हैं। गणेशन की नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होगी। गणेशन मणिपुर के 17वें राज्यपाल होंगे। उनका कार्यकाल 5 साल होगा। राज्यपाल नियुक्त किए जाने पर एल. गणेशन ने कहा, मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं क्योंकि मेरे काम को सम्मान किया गया है। मैं भारत के किसी भी हिस्से में काम करने के लिए तैयार हूं। अपने अनुभवों के साथ मुझे महसूस होता है कि पूरा भारत एक है। गणेशन ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद के रूप में भी नजमा हेपतुल्ला की ही जगह ली थी। नजमा हेपतुल्ला अगस्त 2016 में मणिपुर की राज्यपाल बनी थीं। पीएम नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार के पहले भी कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए थे। उस दौरान भी राज्यपालों की नियुक्ति की गई थी।