20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में एल मुरुगन संभालेंगे बीजेपी की कमान, बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष

L murugan in Tamilnadu will take charge of bjp

less than 1 minute read
Google source verification
L murugan in Tamilnadu will take charge of bjp

L murugan in Tamilnadu will take charge of bjp

चेन्नई.

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार के अपनी तमिलनाडु इकाई के प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है। एल मुरुगन को तमिलनाडु में बीजेपी की कमान दी गई है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के केंद्रीय नेतृत्व ने तमिलनाडु में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा की।

वहीं तेलंगाना राज्य के भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय कुमार की बात करें तो वह करीमगनर से भाजपा सांसद हैं। बीजेपी के आलाकमान ने बुधवार को बताया कि संजय की नियुक्ति तत्काल प्रभाव में आएगे। बंडी संजय को पहली बार सांसद चुने जाने के बाद राज्य में बीजेपी की कमान संभालने का मौका मिला है।

कई दिग्गज थे कतार में
आपको बता दें इस दौड़ में पूर्व केंद्रीय मंत्री Pon Radhakrishnan सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल थे जिनकी नजर अध्यक्ष पद पर थी। राज्य में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव और 2021 में विधानसभा Election होंगे। इससे पहले पार्टी अपनी जमीन पक्की करना चाहती है।

चाहिए करिश्माई नेतृत्व और लोकप्रिय चेहरा
मौजूदा दौर में तमिलनाडु भाजपा को एक करिश्माई नेतृत्व और जनता के बीच लोकप्रिय चेहरा चाहिए। हालांकि घोषणा होने तक पार्टी हाईकमान की ओर से कोई संकेत नहीं मिले थे। कुछ दिन पहले एक नए विकल्प के रूप में भाजपा के उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय संघर्ष समिति के संयोजक ए.बी. मुरुगानन्दम का नाम सामने आया था। स्थानीय मीडिया में भी उनके नाम की चर्चा थी।