scriptनींबू के दाम ने किए दांत खट्टे, बिक रहा दस रुपए का एक | lemon price rises up in Tamilnadu | Patrika News

नींबू के दाम ने किए दांत खट्टे, बिक रहा दस रुपए का एक

locationचेन्नईPublished: Apr 09, 2022 08:03:44 pm

Submitted by:

PURUSHOTTAM REDDY

– नींबू को लगी महंगाई की नजर

नींबू के दाम ने किए दांत खट्टे, बिक रहा दस रुपए का एक

नींबू के दाम ने किए दांत खट्टे, बिक रहा दस रुपए का एक

कोयम्बत्तूर.

गर्मी के बढ़ते पारे के साथ ही नींबू के दामों ने लोगों को दांत खट्टे कर दिए हैं। नौबत यह है कि एक माह पहले दस रुपए में तीन से चार पीस मिलने वाला नींबू प्रति पीस दस रुपए हो गया है। आमजनों का कहना है कि गर्मी में सबसे अधिक उपयोग में आने वाले नींबू को महंगाई की नजर लग गई है। बाजार में नींबू अन्य फलों से भी महंगा बिक रहा है। एक महीने पहले तक 3 रुपए व 5 रुपए प्रति पीस मिलने वाला नींबू अब दस रुपए का एक हो गया है। थोक में नींबू के दाम 200 रुपए किलो हो गए हैं।

मंडी व्यापारी बताते है कि मार्च महीने के पहले सप्ताह के बाद से नींबू के भाव मे तेजी बनी हुई है। उनके मुताबिक आवक कम होने और मांग में वृद्धि के कारण बाजार में नींबू की कीमत बढ़ गई है।

व्यापारी बताते है कि डीजल महंगा होने के कारण परिवहन खर्च बढ़ गया है। इसका असर भी नींबू की कीमतों पर पड़ा है। एक अन्य व्यपारी गणेश का कहना है कि देश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण फसल नष्ट होने की वजह से नींबू के दाम बढ़ गए। मंडी में सब्जियों के थोक व्यापारी षणमुगम का कहना है कि आवक कम होने और परिवहन खर्च में वृद्धि से नींबू के दाम बढ़े है। पिछले दिनों 20 रुपए के तीन नींबू मिलते थे, अब 12 रुपए का एक नींबू बिक रहा है। अगले छह से आठ सप्ताह तक गर्मी बढ़ेगा और नींबू के दाम भी बढ़ेंगे।

महंगा हो गया नींबू पानी
गर्मी के दिनों में सबसे अधिक पिये जाने वाला शीतल पेय नींबू पानी भी अब महंगा हो गया है। पहले दस रुपए में एक गिलास नींबू पानी मिलता था जो अब 15 रुपए गिलास हो गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो