20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई के अंबत्तूर में आज 6 सेंटीमीटर हुई बारिश, राज्य के दस जिलों में बारिश की संभावना

सोमवार सुबह काले बादलों की वजह से अंधेरा छा गया और रात जैसा अनुुभव होने लगा। इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हुई, जो अलग अलग इलाकों में कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी होती रही।

less than 1 minute read
Google source verification
Light to moderate rain likely over Chennai

Light to moderate rain likely over Chennai

चेन्नई.

चेन्नई में पोंगल उत्सव के बाद सोमवार सुबह झमाझम बारिश हुई। चेन्नई महानगर और आसपास के जिलों में रविवार शाम से ही आसमान में काली घटाएं छाई हुई थीं। सोमवार सुबह काले बादलों की वजह से अंधेरा छा गया और रात जैसा अनुुभव होने लगा। इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हुई, जो अलग अलग इलाकों में कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी होती रही।

इतनी बारिश रिकॉर्ड की गई
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार सुबह 8.30 बते तक अंबत्तूर इलाके में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि कांचीपुरम के एसीएस मेडिकल कॉलेज में 3 सेंटीमीटर बारिश और पूंदमल्ली, ताम्बरम और कोराटूर इलाके में 2-2 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

चेन्नई का तापमान
चेन्नई के नुंगमबाक्कम इलाके में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय वातावरण में नमी 100 फीसदी थी। वहीं मीनमबाक्कम इलाके में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय वातावरण में नमी 91 फीसदी थी।

इन जिलों में होगी बारिश
चेन्नई में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि तिरुवल्लूर में भारी बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है और चेन्नई, चंगलपेट, रानीपेट, कांचीपुरम, वेलूर, कडलूर, विल्लुपुरम, तिरुवरुर, तंजावुर, नागपट्टिनम, तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है।

चेन्नई में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि तिरुवल्लूर में भारी बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है और चेन्नई, चंगलपेट, रानीपेट, कांचीपुरम, वेलूर, कडलूर, विल्लुपुरम, तिरुवरुर, तंजावुर, नागपट्टिनम, तमिलनाडु के मयिलादुथुराई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम बारिश की संभावना है।