सूत्रों ने बताया कि लक्ष्मी नगर के साईं लक्ष्मी अपार्टमें में 10 से ज्यादा परिवार रहते हैं। ऐसे में बीती रात फ्लैट की लिफ्ट में 10 से ज्यादा लोग सवार हुए। अचानक लिफ्ट रुक गई और दरवाजा नहीं खुल सका, जिससे हंगामा हो गया। इनमें एक गर्भवती महिला भी थी। अंदर फंसे लोग करीब 20 मिनट तक दरवाजा खोलने की जद्दोजहद करते रहे लेकिन कुछ नहीं हो सका। फिर लिफ्ट में फंसे जगदीशन ने तुरंत विरुगम्बाक्कम अग्निशमन विभाग को सूचित किया। सूचना पर कार्रवाई करते हुए दमकल दस्ता अधिकारी बालचंद्रन के नेतृत्व में बचाव दल मौके पर पहुंचा। 4 मिनट के भीतर एक जवान ने लिफ्ट का दरवाजा खोलकर अंदर फंसी गर्भवती महिला समेत 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया। गर्भवती सहित सभी ने दमकल दस्ते की त्वरित कार्यवाही की तारीफ की।