22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

लोकतंत्र का उत्सव: शिक्षा, रोजगार, उद्योग जैसे वादों को गंभीरता से ले तो बदलेगी तस्वीर

- एगमोर में युवाओं से पत्रिका ने किया संवाद..

Google source verification

चेन्नई.

राजस्थान में विधानसभा चुनावों का शोर है, ऐसे में राजनीति, शिक्षा, रोजगार, उद्योग, नेताओं के चरित्र और चुनावी घोषणाओं व योजनाओं को लेकर भी बहस चल रही है। विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद राजस्थान पत्रिका की टीम ने एगमोर में प्रवासी युवाओं का मन टटोला तो वे हर मुद्दे पर खुलकर बोले। युवाओं ने चुनावी मुद्दों के साथ ही नई सरकार से अपेक्षाओं पर बेबाकी से अपनी राय रखा।

युवाओं का कहना है कि सैकड़ों मुद्दे हैं, जो महत्वपूर्ण हैं। सरकार शिक्षा, रोजगार, उद्योग जैसे मुद्दों को गंभीरता से लें तो शहर से लेकर गांव तक विकास की तस्वीर बदल जाएगी। युवाओं की मांग है कि प्रत्येक जिले में उद्योगों की स्थापना हो, छोटे-छोटे क्लस्टर बनाकर युवाओं को उनसे जोड़ा जाए। युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जाए, जब युवाओं के हाथ को काम मिलेगा तो देश अपने आप तेजी से बूस्टअप होगा…।

इनका कहना है-

हर जिले में पर्यटन को मिले बढावा
सरकार राज्य के हर जिले में धरोहरों और दूसरे ऐेतिहासिक स्थलों की पहचान करें और प्रत्येक जिले के पर्यटन केंद्रों को जोडऩे और वहां आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराए, इससे सरकार को राजस्व मिलेगा और विकास होगा।
कुणाल तोडी (चूरु जिला)
…………
नए अवसर तलाशने होंगे
सरकार ने विकास तो किया है लेकिन शहरों के अलावा जिलो और कस्बों में युवाओं के लिए नए रोजगार की तलाश अभी अधूरी है। सरकार को युवाओं के रोजगार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।
क्षितिज जिंदगर (श्रीगंगापुर जिला)
…………
सरकार जो भी आए, विकास करें
जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को चाहिये कि वे चुनकर आते हैं तो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, जो भी सरकार आए विकास करें। बेरोजगारी दूर करके महंगाई पर लगाम कसें।
– नीरज मारोडिया (पिलानी जिला)
………….
अर्थ व्यवस्था सुधारने का करे प्रयास
राज्य में उद्योग की संभावनाएं तलाशे और उद्योग धंधा लगाने पर विशेष जोर दें ताकि ताकि रोजगार के लिए युवाओं को दूसरे प्रदेश में नहीं जाना पड़े। इस बार के चुनाव में वैसे प्रत्याशी को वोट करेंगे जो युवाओं के लिए रोजगार की बात करेगा।
आशीष कुमार गुप्ता (सीकर जिला)
…………..
मार्गदर्शक बनें सरकार
प्रदेश में सरकार ऐसी बनी जिसकी छवि अच्छी हो। युवाओं को लेकर, हर वर्ग को लेकर चलने की साथ चलने की मंशा रखने वाले सरकार चुनकर आए।
सौरभ अग्रवाल (बीकानेर जिला)
……….
आईटी से जुड़े रोजगार पर फोकस
सरकार को आईटी हब बनाने के लिए कदम उठाने चाहिए। युवा आईटी से जुड़ी तकनीकी शिक्षा पर फोकस कर रहे है, ताकि वे अपने क्षेत्र में जॉब कर पैसे कमा सके।
दीपक कुमार गुप्ता (सीकर जिला)
……….
चुनाव में इसबर मुख्य मुद्दा शिक्षा व रोजगार को लेकर हैं। युवाओं को नई राह व दिशा दिखाने के लिए सरकारों को समस्याओं को जमीनी स्तर से जानना होगा और उनका निराकरण करना होगा।
– माहिम अग्रवाल (अजमेर जिला)
…………
पलयान रोकने का हो प्रयास
राजधानी जयपुर में रोजगार के अवसर दें ताकि ग्रामीण इलाकों से पलायन को रोका जा सकें।
– विशाल गोयल (अजमेर जिला)