21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिरों की नगरी मदुरै को दूसरी राजधानी बनाने का प्रस्ताव रखा, राज्य के दो मंत्रियों की मांग

कहा-खुलेंगे रोजगार के अवसर Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

less than 1 minute read
Google source verification
Madurai as Tamil Nadus second capital: Two ministers demand

Madurai as Tamil Nadus second capital: Two ministers demand

मदुरै.

मंदिरों की नगरी मदुरै को तमिलनाडु की दूसरी राजधानी बनाने की मांग जोर पकड़ता दिख रहा है। आपदा प्रबंधन और आईटी राज्य मंत्री आरबी उदयकुमार के बाद अब सहकारिता मंत्री ने भी मदुरै को दूसरी राजधानी बनाने की मांग की है। दोनों मंत्री मदुरै के रहने वाले है।

मंत्री सेलूर के. राजू ने कहा कि चेन्नई राज्य की राजधानी है लेकिन मदुरै को राजनीति के लिए राजधानी बनाने पर विचार करना चाहिए। एमजीआर भी चाहत थे कि मदुरै दूसरी राजधानी बने। वल्र्ड तमिल कॉन्फ्रेंस भी मदुरै में हुआ था और पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता भी अपने महत्वपूर्ण फैसले मदुरै में करती थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री को मदुरै को तमिलनाडु की दूसरी राजधानी बनाने पर विचार करना चाहिए। मदुरै को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं को शुरू करना चाहिए।

ज्ञातव्य है कि मंत्री आरबी उदयकुमार ने रविवार को मदुरै को तमिलनाडु की दूसरी राजधानी बनाने की मांग की। साथ ही कहा, इससे दक्षिणी जिलों में औद्योगिक विकास, आर्थिक विकास के साथ रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
कुछ दिनों पहले आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने राज्य की तीन राजधानी के प्रस्ताव पर अपनी मंजूरी दी थी। तमिलनाडु के लिए दूसरी राजधानी का विचार कई लोगों के साथ सामने आया है। जिसमें मदुरै को दूसरी राजधानी बनाने का प्रस्ताव है। उदयकुमार ने कहा कि मदुरै में उच्च न्यायालय के साथ दूसरी सभी आवश्यक चीजें हैं और जल्द ही यहां एक एम्स, अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के साथ तुत्तुकुडी में एक बंदरगाह स्थापित किए जाएंगे। जो विकास के नए अवसर खोलेेंगे।