20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरीका और दुबई में खुशबू बिखेरेंगे मदुरै के चमेली फूल, भारतीय समुदाय के लोगों के लिए होगा निर्यात

आंकडों के अनुसार वर्ष 2020-2021 के दौरान, 66.28 करोड़ रुपए मूल्य के ताजे चमेली के फूल और अन्य पारंपरिक फूल अमरीका, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर आदि देशों को नियार्त किए गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Madurai malli, button rose, lily, chamanthi exported to US, Dubai

Madurai malli, button rose, lily, chamanthi exported to US, Dubai

मदुरै.

तमिलनाडु में मदुरै के विशेष चमेली के फूल मल्ली तथा अन्य परंपरागत फूल बटन गुलाब, लिली और गेंदा फूल का निर्यात अमरीका और दुबई के लिए किया गया है। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बताया कि इससे विदेशों में रहने वाले भारतीय परिवारों के घरों और मंदिरों में ताजे फूलों की आपूर्ति सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। फूलों के निर्यात लिए किसानों के साथ सीधा संपर्क किया गया जिसमें लगभग 130 महिला श्रमिकों और लगभग 30 कुशल श्रमिकों को रोजगार मिला।

आंकडों के अनुसार वर्ष 2020-2021 के दौरान, 66.28 करोड़ रुपए मूल्य के ताजे चमेली के फूल और अन्य पारंपरिक फूल अमरीका, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर आदि देशों को नियार्त किए गए थे।

ताजे फूल तमिलनाडु के दिंडीगुल, नीलकोट्टै और सत्यमंगलम से प्राप्त किए गए थे। खेप के निर्यातकों को फूलों की शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए पैकेजिंग तकनीक को अपनाने में तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के फूलों की खेती विभाग के प्रोफेसरों द्वारा समर्थित किया गया था।

निर्यातकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण फूलों की खेती के लिए उत्पादकों से सीधा संपर्क किया गया। इसके अलावा इस पहल ने लगभग 130 महिला श्रमिकों और लगभग 30 कुशल श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया।

अमरीका और दुबई में रहने वाले भारतीय समुदाय अब भारत से फूलों के निर्यात के बाद धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहारों को मनाते हुए मंदिरों और घरों में देवताओं को ताजे फूल चढ़ा सकेंगे। आपको बता दें कि मदुरै भारत का चमेली शहर है, जहां दशकों से लोकप्रिय, सुगंधित ‘मल्लीगई’ को मंदिर शहर में उगाया और इस्तेमाल किया जाता रहा है।