21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: तमिलनाडु में टला रेल हादसा: हलक में आई कोल्लम-चेन्नर्ई एक्सप्रेस यात्रियों की जान

- कोच में आई दरार - बीच रास्ते में जोड़ा गया दूसरा कोच  

Google source verification

चेन्नई/तेनकाशी.

ओडिशा ट्रेन हादसे का जख्म अभी ताजा है। इसी बीच तमिलनाडु के सेनगोट्टै से एक ऐसी खबर आ गई जिससे जान हलक में आ गई। यहां एक चलती ट्रेन के कोच में दरार देखे जाने के बाद हडक़ंप मच गया। एक कर्मचारी ने इसे समय रहते देख दिया और बड़ा रेल हादसा टल गया। कर्मचारी के काम के लिए सराहा गया और उसे सम्मान भी मिलेगा।

कर्मचारियों की सूझबूझ से टला रेल हादसा
दक्षिणी रेलवे के सीपीआरओ बी गुगनेशन ने कहा, रेलवे कर्मचारियों ने तमिलनाडु के सेनगोट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस के पहिए के ऊपर एक कोच के आधार पर एक बड़ी दरार देखी और दक्षिण रेलवे को सूचित किया। रेलवे कर्मचारियों ने दोपहर 3:36 बजे इस क्षति को देखा, विशेष कोच (एस3) ने तुरंत कोच को अलग कर दिया और यात्रियों को अन्य कोचों में बिठा दिया। डेढ़ घंटे की देरी के बाद ट्रेन शाम 4:40 बजे मदुरै के लिए रवाना हुई। दक्षिण रेलवे ने कहा कि दरार का पता लगाने वाले कर्मचारियों की सतर्कता निगरानी के लिए सराहना की जाएगी और मंडल रेल प्रबंधक, मदुरै मंडल की ओर से सम्मानित किया जाएगा।