
बार-बार कर्ज की रकम वापस मांग रही थीं नानी, नाती ने हथौड़े से पीटकर कर दी हत्या
चेन्नई.
चेन्नई के कोरुक्कपेट इलाके में एक भयावह घटना सामने आई है। यहां एक व्यक्ति ने मंगलवार दोपहर अपनी नानी की हत्या कर दी। मृतक महिला एक लाख रुपए की मांग कर रही थी जो आरोपी की मां ने उधार लिए थे। अपनी नानी द्वारा पैसे वापस मांगने पर व्यक्ति को गुस्सा आ गया और उसने अपनी नानी की हत्या कर दी और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया और टीवी देखने लगा।
मृतक महिला की पहचान विशालाक्षी (70) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी की पहचान सतीश (28) के रूप में हुई है। मृतक सतीश की नानी थी। आरोपी की नानी ने पहले उसके लिए उसका पसंदीदा लंच फिश करी और चावल बनाया था। हालांकि लंच के बाद पैसे को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर सतीश ने अपनी नानी पर ब्लेड से वार किया और हथौड़े से हमला किया।
इस दौरान शोर हुआ तो माजरा क्या है जानने के लिए पड़ोसी विशालाक्षी के घर पहुंचे, लेकिन सतीश ने उन्हें बताया कि शोर टीवी से आ रहा था। बाद में आरोपी ने अपनी मां को फोन किया और बताया कि विशालाक्षी गिरने से घायल हो गई है। महिला को स्टेनली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज करने वाले डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सतीश नशे की हालत में टीवी देख रहा था। घटनास्थल से हत्या के हथियार, जैसे ब्लेड और हथौड़ा बरामद किया गया है। पुलिस ने सतीश को गिरफ्तार किया और भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
सतीश की मां ने घर की मरम्मत के लिए अपनी मां समेत कई लोगों से पैसे उधार लिए थे। हालांकि, जब वह पैसे नहीं चुका पाई, तो उसने घर बेच दिया और कर्ज चुका दिया। उसने अपनी मां को 1 लाख रुपए का भुगतान किया और कहा कि वह शेष 1 लाख वापस कर देगी।
Published on:
22 Sept 2022 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
