
जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस के सामने हाजिर हुए मंसूर अली खान,जमानत याचिका खारिज होने के बाद पुलिस के सामने हाजिर हुए मंसूर अली खान
चेन्नई.
अभिनेत्री तृषा कृष्णन के बारे में अश्लील टिप्पणियां करने वाले तमिल अभिनेता मंसूर अली खान गुरुवार दोपहर 2.45 बजे थाउजेंड लाइट्स पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए हाजिर हुए। उनसे डेढ घंटे तक पूछताछ की गई। इससे पहले उनकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। दरअसल, गुरुवार को अभिनेता को पुलिस स्टेशन में पेश होना था, लेकिन इससे पहले ही उन्होंने कहा कि वे स्वास्थ्य कारणों से पेश नहीं हो पाएंगे, लेकिन बाद में वे पुलिस के सामने पेश हो गए हैं। यह कार्रवाई डीजीपी शंकर जीवाल के आदेश के बाद की गई।
अभिनेता ने अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर अपने खिलाफ दर्ज मामले को लेकर सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। हालांकि, याचिका में कमी होने के कारण याचिका वापस लेनी पड़ी। कथित तौर पर सत्र अदालत के न्यायाधीश ने अदालत का समय बर्बाद करने के लिए अभिनेता को फटकार लगाई। इस बीच अफवाह उड़ी थी कि गिरफ्तारी के डर से मंसूर फरार हो गए हैं। जब वे पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्होंने पत्रकारों से बातचीत नहीं की। बता दें कि मंसूर अली खान पर तृषा कृष्णन पर अश्लील टिप्पणी करने के कारण मामला दर्ज हुआ था। खान ने तृषा कृष्णन के साथ हाल ही में आई लियो फिल्म में काम किया था। जिसके बाद यह टिप्पणियां की थी।
Published on:
24 Nov 2023 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
