चेन्नई के पट्टालम स्थित तेरापंथ जैन विद्यालय (टीजेवी) की सिल्वर जुबली वर्ष के अवसर तेरापंथ एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट एवं तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा संचालित आचार्य श्री तुलसी डाइग्नोसिस सेंटर (एटीडीसी) के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय के के प्रांगण में मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारम्भ ईश वंदना से किया गया। तत्पश्चात विद्यालय चेयरमैन एम जी बोहरा ने इस शिविर की जानकारी दी। प्रधानाचार्या आशा क्रिस्टी ने स्वागत भाषण दिया। सिल्वर जुबली समिति के मुख्य संयोजक माणकचंद डोसी, तेयुप अध्यक्ष दिलीप गेलेडा ने विचार व्यक्त किए। मेडिकल समिति संयोजक विकास सेठिया, तेयुप सहमंत्री सुनील मुथा एवं प्रतीप सुराना की सराहनीय सहयोग रहा।
इंडिया विजन आई हॉस्पिटल की तरफ से 575 छात्रों एवं शिक्षकों की नेत्र जांच की गई। करपागम दंत चिकित्सालय द्वारा 980 छात्र एवं शिक्षकों की दंत चिकित्सा की गई। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन एमजी बोहरा, संयुक्त सचिव कमलेश नाहर, संवाददाता संजय भंसाली, कोषाध्यक्ष गौतमचंद समदरिया, तेयुप मंत्री कोमल डागा, अशोक लूणावत,निर्मल छाजेड़, दिनेश बाफना, श्रीकांत चौरडिया, अमित बोहरा उपस्थित थे।