
चेन्नई के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों में गणेश चतुर्थी उत्सव मनाया गया। अन्ना नगर स्थित वल्लियामल कॉलेज श्रीजी की पूजा करती छात्राएं

विरुगंबाक्कम बाललोक स्कूल में छात्रों ने भगवान गणेश का मुखौटा पहनकर छात्रों ने विश्व शांति का संदेश दिया।

बाललोक स्कूल में भगवान गणेश का मुखौटा पहनकर क्रिकेट खेलते छात्र।

वल्लियामल कॉलेज की छात्राएं पर्यावरण अनुकूल गणेश प्रतिमाएं बनाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

वल्लियामल कॉलेज में इको फ्रेंडली गणेश की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही, जिसे छात्राओं ने विशेष रूप से तैयार किया।