केंद्रीय शहरी विकास, आवासन और गरीबी उन्मूलन मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि तमिलनाडु प्रगतिशील राज्य है और इसके विकास में केंद्र सरकार खुले दिल से समर्थन दे रहा है। राज्य के बुनियादी विकास की योजनाओं को केंद्र का समर्थन प्राप्त है। वे चेन्नई एयरपोर्ट और लिटिल माउंट के बीच मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्वास है कि केंद्र, राज्य व स्थानीय निकायों को एकजुट होकर देश के विकास व तरक्की के लिए कार्य करना चाहिए। प्रधानमंत्री का सूत्र सुधार, निष्पादन और देश का सशक्त अर्थव्यवस्था के रूप में परिणत करना है।
जयललिता से मिल रहा सहयोग
नायडू ने कहा कि मुख्यमंत्री जयललिता से हरसंभव सहयोग मिल रहा है। इस सहयोग की वजह से ही तेजी से कार्य हो रहा है। तमिलनाडु विकासशील राज्य है और यहां की आधारभूत संरचना से जुड़े विकास कार्यक्रमों को केंद्र सरकार से मदद मिल रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि केेंद्र सरकार बाढ़ प्रभावितों को आवासीय सुविधा मुहैया कराने के लिए और अधिक मदद करने को भी तैयार है।
10 हजार करोड़ दिए केंद्र ने
केंद्रीय मंत्री ने एयरपोर्ट से लिटिल माउंट तक मेट्रो में सफर भी किया। उन्होंने बताया कि चेन्नई मेट्रो के पहले चरण के लिए अभी तक केंद्र सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए उपलब्ध कराए हैं। चेन्नई महानगर के लिए इस नई मेट्रो लाइन की शुरुआत एक और मिसाल है।
कोयम्बेडु से आलंदूर के बीच 10.15 किमी की लाइन का उद्घाटन जून 2015 में मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने किया था। इस लाइन का महानगरवासियों ने खूब उपयोग किया और सराहा है। केंद्र ने मुख्यमंत्री के आग्रह पर प्रथम चरण के तहत वाशरमैनपेट से विमको नगर तक मेट्रो के विस्तार को अनुमति दे दी है। इस खण्ड में मेट्रो रेल सेवा का विकास 3770 करोड़ रुपए से होना है जिसकी आधारशिला 23 जुलाई 2016 को रखी गई थी।