चेन्नई

मेट्रो आए और अतिक्रमण का निकले हल तो और तेजी से होगा विकास

-उपनगरीय आवड़ी का हाल

2 min read
Jul 10, 2023
मेट्रो आए और अतिक्रमण का निकले हल तो और तेजी से होगा विकास

चेन्नई.आवड़ी चेन्नई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का एक नगर निगम है जो राज्य के तिरुवल्लूर जिले में स्थित है। यह चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से लगभग 22 किलोमीटर (14 मील) दूर है। यह प्रमुख रक्षा प्रतिष्ठानों से घिरा हुआ है और यहां विभिन्न विश्वविद्यालय और इंजीनियरिंग कॉलेज हंै। यहां चेन्नई उपनगरीय रेलवे का आवड़ी रेलवे स्टेशन है। यहां भारी वाहन फैक्ट्री (एचवीएफ), आयुध फैक्ट्री बोर्ड (ओडीएफ) है, जिसमें इंजन फैक्ट्री और लड़ाकू वाहन अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान (सीवीआरडीई) हैं। आवडी में झील को पलेरीपट्टू के नाम से जाना जाता था, जो अब केवल बहुत पुराने भूमि दस्तावेजों में ही पाई जाती है।

आवड़ी रेलवे एवं बस सेवाओं से पूरी तरह कनेक्टेड है। आवडी बस टर्मिनस चेन्नई-तिरुवल्लूर हाई रोड पर आवडी रेलवे स्टेशन के बहुत करीब स्थित है। डिपो बस टर्मिनल के बगल में स्थित है। आवडी चेन्नई के विभिन्न स्थानों के साथ-साथ उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी चेन्नई के आसपास के ग्रामीण इलाकों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। हालांकि मुख्य सेवा प्रदाता राज्य के स्वामित्व वाली मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बसें हैं, टीएनएसटीसी-एसईटीसी की बसें तिरुपति, नेल्लोर, बेंगलूरु, शेंगोट्टै, तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन के लिए यहां से संचालित होती हैं और कुछ निजी बसें भी उपलब्ध हैं। मेट्रो अब तक यहां पहुंच नहीं पाया है। मेट्रो का काम पुनमल्ली तक ही चल रहा है। आवड़ी अंबत्तूर औद्योगिक एस्टेट से लगभग 7 किलोमीटर और श्रीपेरंबुदूर - इरुंगट्टुकोट्टई सिपकोट औद्योगिक पार्क से 22 किलोमीटर दूर है।

प्रवासियों के 300 परिवार

यहां प्रवासियों के 300 परिवार हैं। इनमें से नौकरी में बहुत कम ही लोग है। सभी विभिन्न व्यवसायों में लगे हुए हैं। सबका अपना अपना छोटा-मोटा कारोबार है। किराने की दुकान से लेकर ज्वेलरी तक के व्यवसाय में लगे हुए हैं।

आईटी पार्क

टाडेल पार्क आवड़ी (पट्टाभिराम) 5,57,000 वर्ग फुट के निर्मित क्षेत्र के साथ एक नया टाडेल पार्क, एमटीएच रोड पर आवड़ी-पट्टाभिराम में 2,300 मिलियन की लागत से 10 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा। इससे 30,000 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। निर्माण कार्य अगस्त 2020 में शुरू हुआ। डेल टेक्नोलॉजी और टाटा कंसल्टेंसी सर्विस ने आवड़ी में जाने में रुचि दिखाई है। रक्षा निर्यात के लिए केंद्र सरकार की आईटी कंपनी आइडेक्स को टाइडेल पार्क आवड़ी - पट्टाभिराम में 1000 करोड़ रुपए का निवेश करने की उम्मीद है। सैन्य प्रतिष्ठानों के अलावा आवड़ी में कई आईटी-आईटीईएस और अन्य सेवा क्षेत्र-आधारित कंपनियां भी हैं।

-----------------------------

अतिक्रमण हटें तो दूर हो जाम की समस्या

यातायात जाम की समस्या सभी जगह आम है। इसका एक ही हल है कि अतिक्रमण हटाया जाए। सडक़ों पर दोनों तरफ कूड़ा कचरा डाल दिया जाता है। प्लेटफार्म पर वाहन खड़े हो जाते हैं इस कारण ट्रेफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है। पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में इस समस्या पर ध्यान दिए जाने की जरूरत है।

जबरचंद जैन, आवड़ी।

--------------------------------------------------------------

मेट्रो के आने से तेजी से होगा विकास

यहां अच्छा विकास हो रहा है। व्यवसाय में अच्छी प्रगति है। आवड़ी का भविष्य अच्छा है। मेट्रो आए तो और विकास तेजी से होगा। आइटी पार्क साल भर में शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी तेजी से विकास हो रहा है। कोरोना के बाद व्यापार अच्छा है।

हीराचंद रांका, आवड़ी।

Published on:
10 Jul 2023 11:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर