31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी ने तमिलनाडु में 7 लड़कियों की मौत पर शोक व्यक्त किया

प्रत्येक पीडि़त परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। अनुग्रह राशि मुख्यमंत्री जन राहत कोष से दी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Modi condoles death of 7 girls in TN's Cuddalore

Modi condoles death of 7 girls in TN's Cuddalore

चेन्नई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के कडलूर में नदी में डूबने से सात लड़कियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा, तमिलनाडु के कडलूर में लड़कियों के डूबने से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं: पीएम मोदी।

अनुग्रह राशि देने की घोषणा की
इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बयान जारी कर कडलूर में हुए घटना पर दुख जताया और प्रत्येक पीडि़त परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। अनुग्रह राशि मुख्यमंत्री जन राहत कोष से दी जाएगी।

यह था मामला
कडलूर शहर से कुछ दूरी पर स्थित केडिलम नदी पर बने बैराज में रविवार दोपहर नहाने गई छह किशोरियों समेत सात युवतियों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में नवविवाहिता भी शामिल है। पांच मौतें एक ही परिवार से हुई। मृतकों में सुमुथा (16), नवनीता (19), प्रिया (19), मोनिका (15), संगीता (17), प्रियदर्शिनी (14) और काविया (12) शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार कडलूर जिले के पनरुटी खंड अरुंगुनम के ए. कुचिपालयम में केडिलम नदी बहती है। जलस्रोत के विकास के मद्देनजर दो साल पहले यहां छोटा बैराज बनाया गया था। सही अनुरक्षण के अभाव में बैराज वाले इलाके की नदी में कीचड़ ज्यादा है।

मृतकों में एक ही गांव की चार किशोरियों सहित पांच युवतियां शामिल थी। सभी रिश्तेदार बताए गए है। इनमें से उल्लेखनीय है कि प्रिया का एक माह पूर्व ही प्रेम विवाह हुआ था। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। स्टालिन ने पीडि़त परिवार को हिम्मत बंधाते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपए की वित्तीय मदद देने की घोषणा की है।

Story Loader