
chennai
चेन्नई।मईलापुर में बुधवार सुबह एमटीसी बस की चपेट में आने से एक छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य को गंभीर घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंदैवेली निवासी रमेश का पुत्र महेश (17) जो वॉलीवाल खिलाड़ी है, की बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गई जबकि उसके दोस्त को सिर में गंभीर चोट लगने से प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार रमेश अपनी पत्नी के साथ मदुरै गया हुआ है। उसका पुत्र महेश ही था जो स्कूल छुट्टी नहीं करने के इरादे से यहीं रह गया। बुधवार सुबह महेश अपने दोस्त के साथ बाइक लेकर निकला। जब वे मईलापुर की एसएम स्ट्रीट के निकट पहुंचे उसी दौरान ताम्बरम से पेरिस के बीच संचालित एमटीसी बस रूट नं. 21जी ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और वे दोनों बस के आगे जा गिरे तभी बस महेश को कुचलते हुए आगे निकल गई जबकि उसके दोस्त बालकृष्णन के सिर और पैर में फे्रक्चर हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एमटीसी बस ने ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। राहगीरों की मदद से बालकृष्णन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची अडयार यातायात पुलिस ने महेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा एवं मामला दर्ज कर बस चालक दुरैसामी को गिरफ्तार कर लिया।
बस की टक्कर से चार जने घायल
वालटेक्स रोड पर ब्रिज के निकट एमटीसी की बस की टक्कर से बाइक पर सवार होकर जा रहे एक ही परिवार के चार जने घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केके नगर निवासी गुणशेखर (45) उसकी पत्नी मुत्तुलक्ष्मी (40), बेटा मुकुलेश (6) और बेटी (10) अपने किसी रिश्तेदार के यहां समारोह में शामिल होकर बाइक पर सवार होकर केके नगर अपने घर लौट रहे थे। वे वालटेक्स रोड से गुजर रहे थे। उसी दौरान एमटीसी की बस सं. 37डी ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे चारों घायल हो गए। उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एलिफेंट गेट यातायात पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक मोहन (40) को गिरफ्तार कर लिया।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
