
पुदुचेरी. मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने मंगलवार को कहा कि सरकार सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को परिपत्र जारी कर उन्हें अपना नाम तमिल में प्रदर्शित करने का निर्देश देगी। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान निर्दलीय सदस्य जी नेहरू उर्फ कुप्पुसामी के सवाल पर रंगासामी ने कहा, परिपत्र के माध्यम से सख्त निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दुकान मालिक साइनबोर्ड पर अपने प्रतिष्ठान का नाम तमिल में प्रदर्शित करें। कुप्पुसामी ने इस बात पर जोर दिया कि इस मामले में कोई ढील नहीं बरती जानी चाहिए और सरकार से तमिल भाषा के सम्मान के लिए सख्त निर्देश वाले परिपत्र जारी करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने कहा सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि सरकारी विभागों के सभी कार्यक्रमों के निमंत्रण पत्र तमिल में भी लिखे होने चाहिए। तमिल भाषा के प्रति प्रेम और सम्मान के कारण ऐसा किया जा रहा है। इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान लोक निर्माण और मत्स्य पालन मंत्री के. लक्ष्मीनारायणन ने सदन को बताया कि सरकार तटीय क्षेत्र के कटाव को रोकने के उपायों के तहत पुदुचेरी तटरेखा के पूरे 24 किलोमीटर क्षेत्र में चट्टानें बिछाएगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए लगभग 1,000 करोड़ रुपए की आवश्यकता होगी। इसके कार्यान्वयन के लिए केंद्र से धनराशि मिलने की उम्मीद है।
Published on:
19 Mar 2025 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
