
नेशनल चैम्पियनशिप में विजेता सॉफ्ट स्किल्स टीम का सम्मान
चेन्नई. श्री शंकरलाल सुंदरबाई शासुन जैन महिला महाविद्यालय में हाल ही सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में कॉलेज की नेशनल चैम्पियनशिप में विजेता सॉफ्ट स्किल्स टीम का सम्मान किया गया। यह चैम्पियनशिप हाल ही मेकइंटर्न एंड ट्राइस्ट (आईआईटी दिल्ली) द्वारा आयोजित की गई थी। समारोह में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ २५००० रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया।
इस आयोजन के लिए कॉलेज के साथ बेकन फेस्ट और ट्राइस्ट आईआईटी दिल्ली के सहयोग से सॉफ्ट स्किल पर कॉलेज परिसर में गत वर्ष 19 और 20 जुलाई को कार्यशाला हुई थी जिसमें दोनों शिफ्ट की 48 छात्राओं ने भाग लिया था। कार्यशाला में मेकइन्टर्न के साथ दो-दो का संचालन करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए थे। इन छात्राओं को सॉफ्ट स्किल ट्रेनर एनके सुंदरम ने प्रशिक्षण दिया। दो दिवसीय कार्यशाला में टाइम मैनेजमेंट, पर्सनेलिटी डेवलपमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स, पब्लिक स्पीकिंग और बिजनेस एटिकेट्स, प्रॉब्लम सॉल्विंग, नेगोशिएशन स्किल्स और कस्टमर रिलेशन्स जैसे विषयों को कवर किया गया। चयन प्रक्रिया दो स्तरों पर हुई-भाषण में 4 छात्राओं सुहानी जैन, टी.एम. स्वेता, शेरिया ईश्वर, हर्षिता के. चयनित हुई। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को आयोजकों द्वारा 'प्रौद्योगिकी के माध्यम से समाज विकासÓ विषय दिया गया।
अब आईआईटी दिल्ली में होने वाली अंतिम प्रतियोगिता के लिए टीम को दो स्तर तैयार करने को दिए गए थे-इस परियोजना में एक उद्यम शामिल है जिसमें पुराने, स्क्रेप कपड़े ग्राहकों से एकत्र किए गए थे और उन्हें विभिन्न डिजाइनों के कपड़े बैग में सिले गए थे। इस उद्यम को शसुन अम्बर नाम दिया गया था।
Published on:
27 Jan 2019 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
