यहां जोलारपेट के कोत्तमारी पाल्लार स्थित राजकीय कृषि कालेज में शनिवार को प्राकृतिक आपदा एवं उससे बचाव कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस...
वेलूर।यहां जोलारपेट के कोत्तमारी पाल्लार स्थित राजकीय कृषि कालेज में शनिवार को प्राकृतिक आपदा एवं उससे बचाव कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में अरक्कोणम की चौथी बटालियन एनडीआरएफ की ओर से विद्यार्थियों एवं आम जनता को अचानक आने वाले भूकंप एवं अन्य प्राकृतिक आपदाओं से बचाव और घटनास्थल से पीडि़तों को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से मार्क ड्रिल आयोजित की गई।
एनडीआरएफ टीम के जवानों ने भूकंप से फैले मलबे में फंसे घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर लोगों को दिखाया। साथ ही विभिन्न प्रकार के बचाव के तरीके भी बताये। इस अवसर पर कर व वाण्जिय मंत्री के.सी.वीरमणि, कलक्टर रामण भी उपस्थित थे।
जाति आधारित टिप्पणी पर एक गिरफ्तार, चार के खिलाफ मामला दर्ज
सोशल मीडिया पर जाति आधारित अभद्र टिप्पणी करने की अलग-अलग घटनाओं में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और चार अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कंदाचिपुरम के पास पुदुपालयम गांव का मुरुगन (४२) जो कि वीसीके का कार्यकर्ता है ने देखा कि अलाम्बदी गांव के पी. अयप्पन (२०) ने वीसीके नेता तिरुमावलम के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ अभद्र टिप्पणी लिखी है। युवक ने पोस्ट के साथ एक वीडियो भी अपलोड किया था जिसमें एक जाति विशेष पर अभद्र टिप्पणी की गई थी।
मुरुगन ने इस मामले में अरगंदनल्लूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद अयप्पन को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरी घटना वीसीके कार्यकर्ताओं ने उलुंदूरपेट के पास उलुंदनरवारकोइल के पास एक बैनर लगाया। इस बीच उसी गांव के किशोर सी. शिवा, वी. राजी और कुछ बच्चों ने बैनर लगाने वालों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी व उनके घर पर हमला करने की धमकी का वीडियो बनाकर उसे वाट्सऐप गु्रप में पोस्ट कर दिया। वीसीके के नगर सचिव ए. विश्वनाथन (३६) ने इस सबंध में उलुदुरपेट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी प्रकार तिंडीवनम के पास वसंतापुरम के वेंकटेश पेरुमाल ने विल्लुपुरम क्राइम ब्रंाच में ऐसे ही एक मामले में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा है कि एक महिला ने अपने फेसबुक पेज पर जाति विशेष के बारे में अभद्र टिप्पणी करते हुए वीडियो अपलोड किया है। युवक उसी जाति समुदाय से आता है। सूत्रों के मुताबिक अभद्र वीडियो पोस्ट करने वाली महिला का नाम प्रभा है और वह चेन्नई की रहने वाली है। उसने न केवल युवक के बारे में अभद्र टिप्पणी बल्कि उसकी बहन के बारे में भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया।