चेन्नई

वर्तमान में तीसरे मोर्चे के गठन की कोई उम्मीद नहीं: स्टालिन

डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी पार्टी थर्ड फेडरल फ्रंट का समर्थन नहीं करेगी बल्कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के साथ ही रहेगी।

less than 1 minute read
May 14, 2019

वर्तमान में तीसरे मोर्चे के गठन की कोई उम्मीद नहीं: स्टालिन
- भाजपा और कांग्रेस के विरोध में
चेन्नई. डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने मंगलवार को स्पष्ट करते हुए कहा कि उनकी पार्टी थर्ड फेडरल फ्रंट का समर्थन नहीं करेगी बल्कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के साथ ही रहेगी। तेलंगाना के सीएम और टीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात के एक दिन बाद हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा राव तमिलनाडु के विभिन्न मंदिरों में दर्शन के लिए आए थे। इसके अलावा उनके दौरे का और कोई उद्देश्य नहीं था। साथ ही कहा कि बैठक में थर्ड फ्रंट के गठन को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि राव मुझसे मिलना चाहते थे इसलिए उनको मुलाकात का समय दिया गया जो कि शिष्टाचार के नाते था।
एक सवाल पूछे जाने पर स्टालिन ने कहा वर्तमान में तो भाजपा और कांग्रेस के विरोध में तीसरे मोर्चे के गठन की किसी प्रकार की उम्मीद नहीं दिख रही है लेकिन आगामी २३ मई को लोकसभा चुनाव और २२ सीटों के उपचुनाव का परिणाम आने के बाद तय होगा कि थर्ड फ्रंट का गठन होना है या नहीं। बातचीत के बाद स्टालिन चुनाव प्रचार के लिए तुत्तुकुड़ी के लिए रवाना हो गए, जहां पर वे अपने आखरी चरण के प्रचार की शुरुआत करेंगे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को ही राव ने स्टालिन से उनके आलवारपेट स्थित आवास पर मुलाकात की थी। इससे पहले उन्होंने श्रीरंगम में रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की थी।

Published on:
14 May 2019 07:06 pm
Also Read
View All

अगली खबर