चेन्नई

आनंदैया की आयुर्वेदिक दवा के साइड इफेक्ट नहीं

कोरोना की दवा का दावा : आज नेल्लोर पहुंचेगी आईसीएमआर की टीम

less than 1 minute read
May 24, 2021
आनंदैया की आयुर्वेदिक दवा के साइड इफेक्ट नहीं,आनंदैया की आयुर्वेदिक दवा के साइड इफेक्ट नहीं,आनंदैया की आयुर्वेदिक दवा के साइड इफेक्ट नहीं

नेल्लोर. जिले के मुत्तुकुर मंडलम के कृष्णापत्तनम गाँव के वैद्यराज आनंदैया की कोरोना की आयुर्वेदिक दवाई की पूरे देश में चर्चा के बाद जांच टीमों को दवाई की जांच के आदेश दिए गए थे।

फिलहाल दवाई के किसी भी तरह के साइड इफेक्ट्स सामने नहीं आए हंै। इस पर और अनुसंधान होना बाकी है। राज्य आयुष विभाग की टीम लगातार तीन दिन से इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इससे पूर्व इस दवाई के नमूनों को परीक्षण के लिए विजयवाड़ा के आयुष लैब भेजा गया था। जांच में खुलासा हुआ है कि इस दवाई को बनाने में उपयोग किए जा रहे पदार्थ उपयुक्त हैं इसलिए दवाई के इस्तेमाल से किसी भी तरह की कोई हानि एवं साइड इफेक्ट नहीं है।

मरीजों से भी बात

इस दवाई का इस्तेमाल करने वाले मरीजों से भी आयुष विभाग की टीम ने बात की तो किसी ने सेहत पर बुरे असर की कोई शिकायत नहीं की।

नेल्लोर आने के बाद आयुष मंत्रालय की टीम द्वारा की गई जांच सम्बंधी एक रिपोर्ट राज्य सरकार को दी जाएगी जिसके बाद राज्य सरकार इस दवाई के वितरण को लेकर फैसला लेगी।

आईसीएमआर परखेगी
दूसरी ओर सोमवार को आईसीएमआर की टीम नेल्लोर पहुंचने वाली है। वह इस आयुर्वेदिक दवाई के नमूने का परीक्षण करने के साथ ही दवाई के इस्तेमाल और बनाने की प्रक्रिया की जांच करेगी। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि इस दवाई का इस्तेमाल किया जा सकता है या नहीं।

सरकार की अनुमति जरूरी
&सरकार की अनुमति मिलने के बाद ही कोरोना की आयुर्वेदिक दवा का वितरण किया जाएगा।

काकानी गोवर्धन रेड्डी, स्थानीय वाईएसआरसीपी विधायक

सरकार जो कहेगी वही करेंगे
&रिपोर्ट आने के बाद सरकार जो भी कहेगी हम करेंगे। तब तक दवाई का वितरण नहीं किया जाएगा। दवा लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई है।
वैद्यराज आनंदैया

Published on:
24 May 2021 06:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर