चेन्नई.
चेन्नई में पिछले कुछ दिनों से झमाझम बारिश का दौर लगातार जारी है। मंगलवार सुबह से बारिश शुरू हुई, जो अब तक जारी है। तेज़ बारिश की वजह से आम लोगों का रोज़ मर्रा का जीवन भी प्रभावित हुआ है। वहीं भारी बारिश की चेन्नई के मेडवाक्कम इलाके में कई इलाकों में सडके तालाब में तब्दील हो गई है। बारिश की वजह से गलियों और सड़कों पर इतना पानी भर गया कि एक गली में तो एक युवक नाव लेकर उसको चलाता हुआ गली में निकल पड़ा।
वहीं दूसरी ओर भारी बारिश की वजह निचली इलाकों में भी जलभराव की स्थिति बनी रही। मेडवाक्कम के श्री सत्य साईं नगर के सूर्य नगर में बारिश की वजह से जलभराव हो गया है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि भारी बारिश के कारण सड़क पर तीन ओर से पानी बहकर इस कदर जमा हो गया कि कई राहगीरों की गाड़ियां इसमें फंस गईं और इन वाहनों को धक्का मारकर बाहर निकालना पड़ा।