रेल के फेरे बढ़ाने को लेकर दिया ज्ञापन
राज्यसभा सांसद ओम प्रकाश माथुर के चेन्नई आगमन पर राजस्थानी प्रवासियों ने उनका स्वागत किया। प्रवासियों ने नवजीवन एक्सप्रेस का जोधपुर तक विस्तार करने की माँग का ज्ञापन सौंपा।
भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ सिरोही चेन्नई अध्यक्ष हँसराज पुरोहित कैलाशनगर ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। नारायण सेवा संस्थान उदयपुर शाखा तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष केशरसिंह गादाणा, सिरोही के गणेश आश्रम के संयोजक राजेश कुमार जैन ने शाल ओर गौ माता की प्रतिमा भेंट की।
कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे
राजस्थानी प्रवासी मण्डल के डारविन शर्मा, चेन्नई के भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन कुमार राजपुरोहित, नरपत सिंह रेवतडा, जितु लोहार, कान्तिलाल पुरोहित समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सांसद ओम प्रकाश माथुर ने आश्वासन दिया कि रेल के फेरे बढ़ाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे।
................
.........
पेरिपालयम इलाके में नई सड़कों का निर्माण
पेरिपालयम में सड़कों व नालियों को नया रूप दिया गया है। बाजार के पास कई गलियों में नई सड़कों का निर्माण करवाया गया है। पेरिपालयम के एमजीआर समेत अन्य अन्य इलाकों में सीमेन्ट कंक्रीट व डामर की सड़कें बनवाई गई है। साथ ही सड़कों के पास ही पक्की नालियों का निर्माण भी करवाया गया है। जिला परिषद सदस्य डीएमके के श्रीनिवासन के प्रयासों से यह कार्य किया गया है। श्रीनिवासन डीएमके अधिवक्ता विंग के सदस्य भी है। श्रीनिवासन ने बताया कि जल्द ही अन्य इलाकों में भी पक्की सड़कों का निर्माण करवाया जाएगा। तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष स्वामी तेजानन्द महाराज ने पिछले दिनों इलाके में सडकों की मरम्मत की मांग की थी।