16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chennai: जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर पर चाकू से हमला

कोरुक्कुपेट्टै इलाके के हिस्ट्रीशीटर संतोष उर्फ बिस्किट संतोष (23) पर सोमवार शाम जानलेवा हमला हुआ। संतोष पर 8 आपराधिक मामले लंबित है और हाल ही में कोरुक्कुपेट्टै पुलिस ने गिरफ्तार कर पुझल जेल भेजा था।

2 min read
Google source verification
Chennai: A history-sheeter who was recently released from jail was attacked with a knife.

Chennai: जेल से छूटे हिस्ट्रीशीटर पर चाकू से हमला

चेन्नई के कोरुक्कुपेट्टै इलाके में सोमवार शाम हिस्ट्रीशीटर संतोष उर्फ बिस्किट संतोष पर जानलेवा हमला हुआ। आठ आपराधिक मामलों में आरोपी संतोष हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। रिहाई के बाद घर लौटते समय उस पर चाकू से हमला किया गया, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

संतोष पर यह हमला उस समय हुआ, जब वह अपने मित्र किशोर के साथ दोपहिया वाहन से पुझल जेल से कोरुक्कुपेट्टै लौट रहा था। व्यासरपाड़ी के अंबेडकर कॉलेज के पास अचानक सात अज्ञात लोगों के गिरोह ने उसे घेर लिया और चाकू से हमला कर फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल संतोष को तत्काल स्टेनली अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही एमकेबी नगर पुलिस अस्पताल पहुंची और पूछताछ शुरू की।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 15 दिसंबर को जॉर्ज टाउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान लोकेश नामक अपराधी को संतोष की रिहाई की जानकारी मिली थी। इसके बाद लोकेश, जीवा, दिनेश, सुरेन्द्र और अन्नाची उर्फ गणेश ने मिलकर संतोष पर हमला किया।

पुरानी रंजिश का कनेक्शन

पुलिस जांच में यह भी पता चला कि घटना के तार पिछले साल हुई स्वीट दिनेश की हत्या से जुड़े हैं। दरअसल, स्वीट दिनेश ने नशे के कारोबार को लेकर संतोष पर हमला किया था। इसके जवाब में पिछले साल 10 जून को संतोष ने अपने साथियों के साथ स्वीट दिनेश की हत्या कर दी थी। इसी रंजिश के चलते दिनेश के साथियों ने संतोष पर जानलेवा हमला किया।

घटना के बाद पुलिस ने चार आरोपियों – लोकेश, जीवा, दिनेश और सुरेन्द्र – को कोरुक्कुपेट्टै इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। अन्नाची सहित अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है तथा अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।