30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयकर छापों में 200 करोड़ का अघोषित आय का खुलासा, 29 करोड़ के बेहिसाब कैश व गहने जब्त

- तमिल फिल्म निर्माता अंबू चेज्लियानिन के परिसरों पर आयकर की रेड

2 min read
Google source verification
आयकर छापों में 200 करोड़ का अघोषित आय का खुलासा, 29 करोड़ बेहिसाब कैश व गहने जब्त

आयकर छापों में 200 करोड़ का अघोषित आय का खुलासा, 29 करोड़ बेहिसाब कैश व गहने जब्त

चेन्नई.

आयकर विभाग ने तमिल फिल्म निर्माता और फाइनेंसर अंबू चेझियान समेत कई फिल्म निर्माताओं से संबंधित संपत्तियों पर चेन्नई और मदुरै सहित राज्य में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी के बाद 200 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है।

आयकर विभाग ने शनिवार को भी जांच जारी रखी है। इससे बड़ी कर चोरी के खुलासे की संभावना है। यही नहीं, विभाग के छापेमार दलों को इन ठिकानों से अब तक 26 करोड़ से ज्यादा की नगदी और 3 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी का पता चला गया है, जिसका कोई हिसाब नहीं मिला।

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को कहा कि आयकर विभाग ने दो अगस्त को तलाशी शुरू की गई और चेन्नई, मदुरै, कोयम्बत्तूर और वेलूर में करीब 40 परिसरों में एक साथ छापेमारी शुरू की। हालांकि विभाग ने बयान में इनकी पहचान जाहिर नहीं की है। विभाग ने छापेमारी के दौरान 26 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी और 3 करोड़ रुपए से अधिक के सोने के आभूषण जब्त करने का दावा किया है। बयान में कहा गया है कि विभाग ने बेहिसाब नकद लेनदेन और निवेश से संबंधित कई दस्तावेज, डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं। यहां तक कि गोपनीय परिसर का भी पता चला है।

फिल्म निर्माता घरानों द्वारा कर चोरी का पता चला है। इनकी ओर से फिल्मों की रिलीज से प्राप्त वास्तविक आय नियमित बहीखातों में दिखाई गई राशि से कहीं अधिक है। सीबीडीटी ने कहा, उनके द्वारा अर्जित की गई बेहिसाब आय को अघोषित निवेश के साथ-साथ विभिन्न अघोषित भुगतानों के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बयान में कहा गया है कि फिल्म वितरकों के मामले में जब्त किए गए दस्तावेज सिनेमाघरों से बेहिसाब नकदी एकत्रित किए जाने का संकेत देते हैं। आरोप है कि सबूत के अनुसार, वितरकों ने सिंडिकेट का गठन किया है और व्यवस्थित रूप से थिएटर संग्रह को दबा दिया है। इसके नतीजे में वास्तविक आय को दबा दिया गया है। सीबीडीटी ने कहा कि अब तक के तलाशी अभियान में 200 करोड़ रुपए से अधिक की अघोषित आय का पता चला है।

Story Loader