24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संतोष पुरी महाराज का पटेल समाज ने किया स्वागत

संतोष पुरी महाराज का पटेल समाज ने किया स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
patel samaj

patel samaj

चेन्नई. होती गांव मठाधीश संतोष पुरी महाराज के धार्मिक यात्रा पर दक्षिण भारत आगमन पर चेन्नई के साहुकापेट स्थित राजेश्वर भवन में चौधरी आंजना समाज ने उनका स्वागत किया। गुरुजी ने भक्तों को आशीर्वाद देकर सभी को फुलमुक्तेश्वर महादेव मंदिर होतीगांव में दर्शन करने के लिए आमंत्रित किया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष नरीगाराम, पूर्व अध्यक्ष एवं रामदेव ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर रेखाराम पटेल, कोषाध्यक्ष प्रतापाराम एवं हरकाराम, नरसाराम जुंजाणी, भरत चौधरी, दिनेश कुमार करड़ चुनाराम साकरना, निंबाराम साकरना, जबराराम, अजाराम, रमेश, चमनाराम सहित समाज के गणमान्य नागरिक एवं युवा उपस्थित थे।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य गेनाराम पटेल ने बताया कि होतीगांव धार्मिक रूप से बहुत प्रसिद्ध एवम ऐतिहासिक फुल मुक्तेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर है। होतीगांव को जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने गोद लिया है। पटेल ने बताया कि इस मौके पर चौधरी आंजणा पटले समाज ने संतोष पुरी महाराज को प्रवासियों की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी।

जड़ों से जुड़े रहकर अपनी संस्कृति को जिंदा रखे हैं
प्रवासी राजस्थानियों ने व्यवसाय के साथ ही सामाजिक सरोकारों के माध्यम से राजस्थान का नाम देश-विदेश में रोशन किया है। करीब दो सौ साल पहले बैलगाड़ी से दक्षिण की धरा पर पहुंचे राजस्थानी अपनी मेहनत एवं लगन से व्यवसाय की उंचाइयों पर पहुंचे है। खास बात य़ह है कि दक्षिण में रहते हुए भी वे अपनी जड़ों से जुड़े हैं तथा अपनी संस्कृति को जिंदा रखे हैं। राजस्थानी समाज के लोंगों का तामिलनाडु के विकास में दिए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। कोरोना के समय उनकी सेवाएं जगजाहिर रही। बात चाहे रीति-रिवाज, परम्परा या संस्कृति की हो या फिर समाजसेवा की। राजस्थानियों का कोई सानी नहीं है। हजारों किमी दूर रहकर भी वे अपनी जड़ों से भी जुड़े हुए हैं।