
Perambur Bus Terminus Due to Lack of Toilet
चेन्नई।कनकलता अपने सात वर्षीय पुत्र के साथ बस संख्या ४६ का इंतजार कर रही है, लेकिन टर्मिनस परिसर में इस नम्बर की बस नजर ही नहीं आ रही। इस बीच उसका पुत्र मम्मी से शौचालय जाने को कहता है लेकिन दुर्भाग्यवश पेरम्बूर बस स्टैंड में शौचालय नहीं होने के कारण उसे लेकर इधर उधर भटकना पड़ता है। मजबूरन उसे अपने पुत्र को शौच टर्मिनस से बाहर खुले में कराना पड़ता है।
बतादें कि उत्तर चेन्नई के प्रमुख बस टर्मिनसों में शुमार पेरम्बूर बस टर्मिनस में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।
हालांकि महानगर के अधिकांश प्रमुख बस टर्मिनसों में अम्मा नीर की व्यवस्था है लेकिन पेरम्बूर बस टर्मिनस में पेयजल की भी व्यवस्था नहीं है। आसपास कोई दुकान भी नहीं है जहां से लोग पीने का पानी खरीद सकें।
यात्रियों की मानें तो पेरम्बूर बस टर्मिनस में जिस संख्या में बसों का आवागमन होता है उसके हिसाब से सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है।यहां बैठने के लिए बेंचों की कमी है। रूट चार्ट एवं उदघोषक यंत्र भी नहीं है। इसके कारण यात्रियों को बसों के आगमन और प्रस्थान की जानकारी नहीं मिल पाती। यकायक गंतव्य की बस निकल जाने के कारण यात्री देखते ही रह जाते हैं।
शौचालय का निर्माण हो
इस टर्मिनस से दर्जनों बसों की आवाजाही होती है इसलिए यात्रियों का आवागमन भी बहुत अधिक होता है। यह बस टर्मिनस उत्तर चेन्नई से दक्षिण चेन्नई को जोड़ता है। पश्चिमोत्तर के लिए भी यहां से बसों की सर्विस है लेकिन टर्मिनस परिसर में शौचालय का न होना खलता है।बी चलपति, यात्री, तिरुविका नगर
अम्मा वाटर उपलब्ध कराएं
यात्रियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसलिए टर्मिनस में अम्मा नीर की स्टॉल लगाई जानी चाहिए। यहां पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होना चिंताजनक है।रामचंद्रमूर्ति, यात्री
Published on:
17 Mar 2019 12:11 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
