
पीएमके की कमान अन्बुमणि के हाथ, पिता रामदास ने किया पुत्र को सीएम बनाने का आह्वान
चेन्नई.
पाट्टाली मक्कल कच्ची (पीएमके) ने शनिवार को पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अन्बुमणि रामदास को अपना अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की। अन्बुमणि के पिता डा. एस. रामदास हैं जो पीएमके संस्थापक हैं।
पार्टी नेता जी. के. मणि ने चेन्नई में आहूत पार्टी की विशेष आम सभा की बैठक में यह घोषणा की। पीएमके में ढाई दशक से सेवाएं दे रहे जीके मणि पार्टी के मानद अध्यक्ष रहेंगे। अन्बुमणि रामदास की ताजपोशी की घोषणा के बाद जीके मणि ने उनको चांदी का राजदंड सौंपा।
पीएमके 2.0 कार्यक्रम
मणि ने कहा कि उन्होंने 1 जनवरी 1998 से 25 वर्षों तक पार्टी का नेतृत्व किया। पार्टी ने फैसला किया था कि पीएमके 2.0 कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं की जरूरत है, जिसका उद्देश्य पीएमके को तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी बनाना है। अध्यक्ष के नाम की घोषणा होते ही अन्बुमणि को उनके पिता डॉ. एस रामदास ने मंच पर गले लगा लिया। सभासदों ने घोषणा की सराहना की और डा. अन्बुमणि रामदास जिन्दाबाद के नारे लगाए। फिर काडर के बीच चले और उनका धन्यवाद किया।
यूपीए प्रथम में रहे स्वास्थ्य मंत्री
मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने वाले अन्बुमणि 2004 से 2009 तक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे। स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। उनके कार्यकाल के दौरान, पूरे भारत में 108 एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई थी। पीएमके ने राज्य में सत्ता परिवर्तन की लहर के तहत 2011 में डा. अन्बुमणि रामदास को बतौर सीएम प्रत्याशी विधानसभा चुनाव में उतारा था। पार्टी की यह कोशिश पूरी तरह नाकाम रही थी। वे स्वयं बमुश्किल धर्मपुरी निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बन पाए थे।
पिता रामदास ने दिया आप का उदाहरण
विशेष आमसभा में पीएमके संस्थापक और अन्बुमणि के पिता डा. एस. रामदास ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अन्बुमणि को सीएम बनाने का संकल्प करें। उन्होंने ताज्जुब जताया कि 2012 में बनी आम आदमी पार्टी (आप) अगले साल सत्ता में आ गई तो हम ऐसा क्यों नहीं कर पाए? उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को उलाहना दिया कि रियल एस्टेट का कारोबार बढ़ाने में हमारा जितना ध्यान रहा उतना ध्यान पार्टी के विकास और विस्तार में नहीं रहा।
Published on:
28 May 2022 06:50 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
